दिग्गज टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने कहा है कि उसने अपनी नई मोटरसाइकिल, हीरो हंक 150R बांग्लादेश में लॉन्च कर दी है. इस खबर के बाद सोमवार को कंपनी का शेयर 1.65 फीसदी की बढ़त के साथ 2718.10 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. Hunk 150R बेहतर और सुरक्षित हैंडलिंग के लिए सिंगल-चैनल ABS और 7-स्टेप एडजस्टेबल मोनो-शॉक रियर सस्पेंशन प्रदान करती है. हंक 150आर पूरे बांग्लादेश में अधिकृत डीलर टच-प्वाइंट पर शुरुआती कीमत 1,64,490 बीडीटी (डबल डिस्क) और1,74,490 बीडीटी (सिंगल चैनल एबीएस के साथ डबल डिस्क) पर उपलब्ध है.
हीरो मोटोकॉर्प ने अप्रैल 2014 में नाइटोल निलॉय समूह (Nitol Niloy Group) के साथ एक संयुक्त उद्यम के माध्यम से बांग्लादेश में प्रवेश किया था. कंपनी के पास जेसोर में एक अत्याधुनिक विनिर्माण सुविधा है, जिसकी प्रति वर्ष 1,50,000 मोटरसाइकिल और स्कूटर की स्थापित क्षमता है.
हीरो मोटोकॉर्प के उत्पाद बांग्लादेश में हीरो मोटोकॉर्प उत्पादों के अनन्य वितरक, निलॉय मोटर्स के माध्यम से पूरे देश में बेचे जाते हैं, जिसका देश भर में 500 से अधिक ग्राहक टच-प्वाइंट का नेटवर्क है. हीरो मोटोकॉर्प अपने उत्पादों पर पांच साल की वारंटी देने वाला देश का पहला मैन्युफैक्चरर था. बांग्लादेश में कंपनी के मौजूदा उत्पाद पोर्टफोलियो में आठ मोटरसाइकिल और दो स्कूटर शामिल हैं.
इस दोपहिया वाहन प्रमुख का समेकित शुद्ध मुनाफा Q1 FY22 में 343.90% की वृद्धि के साथ 256.46 करोड़ रुपये रहा. वहीं, इस दौरान शुद्ध बिक्री 85.3 फीसदी की बढ़त के साथ 5,502.80 करोड़ रुपये रही.
एक साल में एक कंपनी द्वारा बेचे जाने वाले यूनिट वॉल्यूम के मामले में हीरो मोटोकॉर्प मोटरसाइकिल और स्कूटर का दुनिया का सबसे बड़ा निर्माता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।