इस साल की दूसरी तिमाही में HDFC बैंक के मुनाफे में काफी बढ़ोतरी हुई है. बीते सितंबर माह में खत्म हुई तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 9,096 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है जोकि 17.6 फीसदी की वृद्धि है. अगर पिछले साल से इसकी तुलना करें तो साल 2020 में इसी तिमाही में बैंक ने 7,703 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था. एक बयान जारी करते हुए बैंक ने कहा है कि जुलाई-सितंबर तिमाही में कुल आय 38,438.37 से बढ़कर 41,436 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. बैंक ने पिछले साल की दूसरी तिमाही में स्टैंडअलोन आधार पर 7,513.10 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया था. वहीं इस साल की दूसरी तिमाही में बैंक के स्टैंडअलोन आधार पर कुल आय देखें तो यह 38,754.16 करोड़ रुपये दर्ज की गई है जबकि पिछले साल समान तिमाही में यह आय 36,069.42 करोड़ रुपये थी.
चालू तिमाही की बात करें तो यह पिछले साल की समान तिमाही में 3,703.50 करोड़ रुपये थी जो अब बढ़कर 3,924.70 करोड़ रुपये हो गई है. बैंक ने कहा है कि तिमाही के लिए कुल प्रावधानों में 1,200 करोड़ रुपये के आकस्मिक प्रावधान शामिल हैं. जून वाली तिमाही के अंत में प्रावधान और आकस्मिकता 4,830.84 करोड़ रुपये थी.
इनके अलावा सकल अग्रिम, सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां पिछली तिमाही में 1.47 फीसदी थीं जो अब कम होकर 1.35 फीसदी पर आई हैं. जबकि पिछले साल की तिमाही में यह 1.37 फीसदी थी. बैंक का कहना है कि कृषि क्षेत्र में एनपीए को छोड़कर कुल NPA 1.2 फीसदी पर आ गया है.
RBI ने कुछ समय पहले बैंक को नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक लगा दी थी. हालांकि कुछ समय पहले बैंक की ओर से क्रेडिट कार्ड जारी करने पर लगे बैन को हटा दिया है. इसके बाद से HDFC Bank तेजी से अपना क्रेडिट कार्ड बिजनेस बढ़ाने में लगा है. रोक हटने के कुछ ही दिनों के अंदर बैंक ने लाखों नए क्रेडिट कार्ड जारी कर दिए हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।