अगस्त में आए आधे से ज्यादा IPO इश्यू प्राइस से नीचे पहुंचे, आखिर क्या है इसकी वजह?

जबरदस्त लिक्विडिटी, सेकेंडरी मार्केट्स में बनी हुई तेजी और बढ़ रही इंटरनेट इकनॉमी जैसे फैक्टर्स के चलते कंपनियां IPO से जमकर पूंजी जुटा रही हैं.

  • Team Money9
  • Updated Date - August 28, 2021, 01:37 IST
Buy Stocks:

कोटक महिंद्रा बैंक (KMBL) माइक्रो, स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज मिनिस्ट्री, भारत सरकार और नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन द्वारा समर्थित अपनी इंडिया एक्सपोर्ट्स 2021 इनीशिएटिव के लिए एक नॉन-प्रॉफिटेबल ऑर्गनाइजेशन इंडिया SME फोरम के साथ पार्टनरशिप कर रहा है.

कोटक महिंद्रा बैंक (KMBL) माइक्रो, स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज मिनिस्ट्री, भारत सरकार और नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन द्वारा समर्थित अपनी इंडिया एक्सपोर्ट्स 2021 इनीशिएटिव के लिए एक नॉन-प्रॉफिटेबल ऑर्गनाइजेशन इंडिया SME फोरम के साथ पार्टनरशिप कर रहा है.

इस साल अगस्त को भारतीय शेयर बाजारों के इतिहास में अच्छी तरह याद रखा जाएगा. सेंसेक्स और निफ्टी50 दोनों ही रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके साथ ही ये महीना इन्वेस्टमेंट बैंकरों के लिए बेहद व्यस्तता भरा रहा है और 10 कंपनियों के IPO लिस्ट हुए हैं. इन 10 IPO में से 8 ने अगस्त में 18,242.95 करोड़ रुपये जुटाए हैं और ये रकम नवंबर 2017 के बाद से सबसे ज्यादा है. जबकि बकाया दो ने जुलाई 2021 में 2,242 करोड़ रुपये जुटाए हैं, लेकिन ये IPO अगस्त में लिस्ट हुए हैं.

जबरदस्त लिक्विडिटी, सेकेंडरी मार्केट्स में बनी हुई तेजी और रॉकेट की रफ्तार से बढ़ रही इंटरनेट इकनॉमी जैसे फैक्टर्स के चलते कंपनियां IPO से जमकर पूंजी जुटा रही हैं. जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वी के विजयकुमार ने कहा कि IPO मार्केट का परफॉर्मेंस आमतौर पर सेकेंडरी मार्केट के साथ मजबूत संबंध दिखाता है.

उन्होंने कहा, “अगर स्टॉक मार्केट बुलिश है तो इससे IPO में भी जमकर निवेशक पैसा लगाते हैं. खासतौर पर नए निवेशक संभावित ऊंचे प्रॉफिट्स के लालच में आ जाते हैं.”

इश्यू साइज

अगस्त 2021 का सबसे बड़ा इश्यू निरमा ग्रुप की सीमेंट इकाई न्यूवोको विस्टास का रहा. इसने IPO के जरिए 5000 करोड़ रुपये जुटाए. इसके बाद, केमप्लास्ट सनमार ने 3,850 करोड़ रुपये जुटाए.  इसके अलावा, ऑनलाइन क्लासिफाइड पोर्टल कारट्रेड टेक ने करीब 3,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

Company Name  Face Value Issue Size (Rs Crore)
Windlas Biotech Ltd. 5 402
Nuvoco Vistas Corporation Ltd. 10 5,000
Krsnaa Diagnostics Ltd. 5 1,214
Exxaro Tiles Ltd. 10 161
Devyani International Ltd. 1 1,838
Chemplast Sanmar Ltd. 5 3,850
CarTrade Tech Ltd. 10 2,999
Aptus Value Housing Finance India Ltd. 2 2,780

सब्सक्रिप्शन

पिछले महीनों में IPO के लिए निवेशकों में जबरदस्त क्रेज रहा है, लेकिन अगस्त में ये उत्साह ठंडा पड़ गया. खासतौर पर रिटेल इन्वेस्टर्स में ऐसा दिखाई दिया और वे चुनिंदा इश्यू में ही पैसा लगाते दिखाई दिए.

अनलिस्टेड एरीना के फाउंडर अभय दोशी कहते हैं कि रिटेल इन्वेस्टर्स की IPO में दिलचस्पी कम नहीं हुई है क्योंकि प्राइमरी मार्केट हमेशा से रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए एक आकर्षक सेगमेंट रहा है और इसने मजबूत रिटर्न दिए हैं.

Company Name Overall Subscription (x) Retail Subscription (x)
Nuvoco Vistas Corporation Ltd. 2 1
Aptus Value Housing Finance India Ltd. 17 1
Chemplast Sanmar Ltd. 2 2
CarTrade Tech Ltd. 20 3
Windlass Biotech Ltd. 22 24
Exxaro Tiles Ltd. 23 40
Devyani International Ltd. 117 40
Krsnaa Diagnostics Ltd. 64 42

परफॉर्मेंस

अगस्त में आधे से ज्यादा IPO डिस्काउंट पर लिस्ट हुए हैं. देवयानी इंटरनेशनल (इश्यू प्राइस से 56.67 फीसदी तेजी के साथ लिस्टिंग) और रोलेक्स रिंग्स (38.78 फीसदी उछाल) के IPO को छोड़ दिया जाए तो बाकी सभी IPO अपने इश्यू प्राइस से नीचे लिस्ट हुए हैं.

विंडलास बायोटेक ने निवेशकों को तगड़ी चोट पहुंचाई है और इसमें इन्वेस्टर्स को 24 फीसदी से ज्यादा नुकसान हुआ है. दूसरी तरफ, कारट्रेड में भी निवेशकों को करीब 11.37 फीसदी का लॉस हुआ है.

आने वाले IPO

बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कम से कम पांच कंपनियों के आईपीओ सितंबर में आने वाले हैं. ये कंपनियां कुल मिलाकर 6,595 करोड़ रुपये जुटा सकती हैं. इनमें विजया डायग्नॉस्टिक सेंटर (इश्यू साइज 1895 करोड़ रुपये) और एमी ऑर्गेनिक्स (इश्यू साइज 570 करोड़ रुपये) के IPO 1 सितंबर को आने वाले हैं.

इनके अलावा, आरोहण फाइनेंशियल सर्विसेज, पन्ना सीमेंट, श्री बजरंग पावर एंड इंस्पात लिमिटेड के IPO भी कतार में हैं.

Published - August 28, 2021, 01:37 IST