Zomato Stock News: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली और गोल्डमैन सैक्स के जरिए ऑनलाइन फूड डिलीवरी फर्म पर कवरेज शुरू करते ही Zomato के शेयर पांच फीसदी से भी ज्यादा बढ़ गए हैं. 30 अगस्त को दोपहर करीब 2 बजे तक शेयर लगभग 6 फीसदी बढ़कर 132.10 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स ने 1.02 फीसदी बढ़त के साथ 56,698.53 रुपये पर कारोबार किया. गोल्डमैन सैक्स ने जोमैटो पर 180 रुपये और मॉर्गन स्टेनली ने 140 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ एक समान-वेट कॉल की है.
गोल्डमैन सैक्स कंपनी ने जारी एक बयान में कहा है कि साल 2024 तक जोमैटो में निवेश लाभदायक होगा. इसकी उच्च दरों और राइडर दक्षता में सुधार होने की उम्मीद है. कंपनी ने बताया कि 12-एम डीसीएफ-आधारित लक्ष्य मूल्य 180 रुपये है और एक खरीद (बाय) रेटिंग के साथ इसकी शुरुआत कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर मॉर्गन स्टेनली ने भी कहा कि जोमैटो के पास नए मुकाम हासिल करने के साथ मजबूत व्यापारिक क्षमता भी है. हालांकि यह भी माना जा सकता है कि जोखिम और इनाम दोनों ही मौजूदा स्टॉक मूल्य पर संतुलित हैं.
कंपनी ने जारी बयान में कहा कि Zomato ने भारत में एक बेहतर रेस्तरां डिस्कवरी प्लेटफॉर्म बनाने में कामयाबी हासिल की है. फर्स्ट मूवर न होने के बाद भी इसने फूड डिलीवरी को लेकर बाजार की हिस्सेदारी हासिल की है. अगर सप्लाई पर बात करें तो कंपनी ने कई मुद्रीकरण मॉडल के जरिए रेस्तरां के साथ गहरा जुड़ाव बनाया है. हम उम्मीद करते हैं कि Zomato फाइनेंशियल ईयर 2021 से 2024 के बीच CAGR के 73 फीसदी के साथ विश्व स्तर पर सबसे तेजी से बढ़ते फूड डिलीवरी प्लेटफार्मों में से एक होगा. इसने पहले ही फाइनेंशियल ईयर को पॉजिटिव बना दिया है और हम फाइनेंशियल ईयर 2026 तक कुल रेवेन्यू का 14.7 फीसदी मार्जिन पाने की उम्मीद रखते हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।