Gold Futures Price: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सोने की घरेलू वायदा कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. एमसीएक्स एक्सचेंज पर शुक्रवार सुबह 5 अक्टूबर, 2021 वायदा के सोने का भाव 0.16 फीसद या 76 रुपये की गिरावट के साथ 48,320 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया. इसके अलावा 5 अगस्त, 2021 वायदा के सोने का भाव इस समय 0.19 फीसद या 91 रुपये की गिरावट के साथ 48,190 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड करता दिखाई दिया.
चांदी का घरेलू वायदा भाव (Silver Futures Price)
वायदा बाजार में शुक्रवार सुबह सोने के साथ ही चांदी की कीमत में भी गिरावट देखने को मिली. एमसीएक्स (MCX) पर तीन सितंबर, 2021 वायदा की चांदी का भाव शुक्रवार सुबह 0.43 फीसद 295 रुपये की गिरावट के साथ 67,905 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया. इसके अलावा तीन दिसंबर, 2021 वायदा की चांदी की कीमत इस समय 0.43 फीसद या 296 रुपये की गिरावट के साथ 68750 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दी.
वैश्विक स्तर पर सोना (Global Gold Rate)
वैश्विक स्तर पर भी शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.23 फीसद या 4.30 डॉलर की गिरावट के साथ 1831.50 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया. वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव 0.05 फीसद या 0.89 डॉलर की गिरावट के साथ 1827.28 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया.
वैश्विक स्तर पर चांदी (Global Silver Rate)
वैश्विक स्तर पर चांदी की कीमतों की बात करें, तो कॉमेक्स पर चांदी का वैश्विक वायदा भाव शुक्रवार सुबह 0.71 फीसद या 0.18 डॉलर की गिरावट के साथ 25.60 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 0.18 फीसद या 0.05 डॉलर की बढ़त के साथ 25.56 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया.
क्रूड ऑयल (Crude Oil)
क्रूड ऑयल की कीमतों में शुक्रवार सुबह गिरावट देखने को मिली. शुक्रवार सुबह क्रूड ऑयल WTI फ्यूचर 0.72 फीसद या 0.53 डॉलर की गिरावट के साथ 73.08 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करता दिखा. वहीं, ब्रेंट ऑयल का फ्यूचर भाव इस समय 0.76% या 0.58 डॉलर की गिरावट के साथ 74.52 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करता दिखाई दिया.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।