Gold Rate Today, 30 September 2021: घरेलू सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने की हाजिर कीमतों में गिरावट देखने को मिली. केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) के अनुसार, गुरुवार शाम सोने की हाजिर कीमत करीब 300 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ कारोबार करती दिखी. केडिया एडवाइजरी के अनुसार, गुरुवार शाम 24 कैरेट सोने (Gold 999) का भाव अहमदाबाद में 47275 रुपये, बेंगलुरू में 47220 रुपये, चेन्नई में 47330 रुपये, कोची में 47335 रुपये, दिल्ली में 47330 रुपये, हैदराबाद में 47250 रुपये और मुंबई में 47370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता दिखाई दिया.
चांदी का घरेलू भाव (Silver Price Today)
सोने के साथ ही चांदी की घरेलू हाजिर कीमतें भी गुरुवार शाम गिरावट के साथ ट्रेड करती दिखाई दीं. केडिया एडवाइजरी के अनुसार, गुरुवार शाम चांदी की कीमतें करीब 1500 रुपये की भारी गिरावट के साथ ट्रेड करती दिखाई दीं. आइए देश के प्रमुख शहरों में गुरुवार शाम का चांदी का घरेलू हाजिर भाव जानते हैं.
चांदी का हाजिर भाव अहमदाबाद में 60150 रुपये, बेंगलुरु में 60120 रुपये, चेन्नई में 60110 रुपये, दिल्ली में 60220 रुपये, हैदराबाद में 60100 रुपये, जयपुर में 60100 रुपये, कोलकाता में 60290 रुपये और मुंबई में 60260 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार करता दिखाई दिया.
सोने का वैश्विक भाव (Global Gold Rate)
सोने के वैश्विक भाव की बात करें, तो कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव गुरुवार शाम 0.12 फीसद या 2.10 डॉलर की बढ़त के साथ 1725 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया. वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव 0.15 फीसद या 2.62 डॉलर की गिरावट के साथ 1723.75 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया.
चांदी का वैश्विक भाव (Global Silver Rate)
वैश्विक स्तर पर चांदी की कीमतों की बात करें, तो कॉमेक्स पर चांदी का वैश्विक वायदा भाव गुरुवार शाम 0.42 फीसद या 0.09 डॉलर की बढ़त के साथ 21.58 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया. वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 0.06 फीसद या 0.01 डॉलर की गिरावट के साथ 21.52 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया.
(नोट: सोने-चांदी की घरेलू कीमतें जीएसटी सहित हैं.)
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।
कौन सा बैंक किस इंटरेस्ट रेट पर दे रहा है होम लोन?
Updated:July 29, 2022बजट 2022: बजट को देखिए नहीं समझिए मनी 9 पर
Updated:February 2, 2022MoneyCentral: क्या खतरनाक है 5G? कितना खौलेगा कच्चा तेल?
Updated:January 20, 2022Arthaat: कंपनियां हुईं अमीर, आप हुए गरीब, लेकिन कैसे?
Updated:December 20, 2021गरीबी की नई नापजोख का सच क्या है?
Updated:December 13, 2021