Gold Price on 31 August 2021: घरेलू वायदा बाजार में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सोने और चांदी दोनों ही धातुओं की कीमतों में बढ़त देखने को मिली है. मंगलवार दोपहर 5 अक्टूबर, 2021 की डिलीवरी वाला सोना एमसीएक्स पर 0.16 फीसद या 74 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 47,238 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया. इसके अलावा वैश्विक स्तर पर भी इस समय सोने के भाव में बढ़ोत्तरी देखने को मिली.
चांदी का घरेलू वायदा भाव (Silver Futures Price)
सोने के साथ ही चांदी के वायदा भाव में भी मंगलवार दोपहर बढ़त देखने को मिली. एमसीएक्स (MCX) पर तीन दिसंबर, 2021 की डिलीवरी वाली चांदी का भाव 0.60 फीसद या 381 रुपये की बढ़त के साथ 63,968 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया. इसके अलावा वैश्विक स्तर पर भी चांदी की कीमतों में इस समय बढ़ोत्तरी दिखाई दी.
वैश्विक स्तर पर सोना (Global Gold Rate)
वैश्विक स्तर पर मंगलवार दोपहर सोने की कीमतों में बढ़त देखने को मिली. कॉमेक्स पर सोने का वायदा भाव 0.36 फीसद या 6.50 डॉलर की बढ़त के साथ 1818.70 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया. वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव 0.30 फीसद या 5.35 डॉलर की बढ़त के साथ 1815.69 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया.
वैश्विक स्तर पर चांदी (Global Silver Rate)
वैश्विक स्तर पर चांदी की कीमतों की बात करें, तो कॉमेक्स पर चांदी का वैश्विक वायदा भाव मंगलवार दोपहर 0.97 फीसद या 0.23 डॉलर की बढ़त के साथ 24.24 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा. वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 0.46 फीसद या 0.11 डॉलर की बढ़त के साथ 24.15 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया.
क्रूड ऑयल (Crude Oil)
मंगलवार सुबह क्रूड ऑयल WTI का फ्यूचर भाव 0.55 फीसद या 0.38 डॉलर की गिरावट के साथ 68.83 डॉलर प्रति बैरल पर और ब्रेंट ऑयल 0.53 फीसद या 0.38 डॉलर की गिरावट के साथ 71.85 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करता दिखाई दिया.