Gold Price: इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को एमसीएक्स पर पांच अक्टूबर, 2021 की डिलीवरी वाला सोना 1.06 फीसद या 496 रुपये की बढ़त के साथ 47487 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इसके अलावा तीन दिसंबर, 2021 की डिलीवरी वाला सोना 1 फीसद या 471 रुपये की बढ़त के साथ 47,610 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. चांदी की बात करें, तो शुक्रवार को तीन दिसंबर, 2021 डिलीवरी वाली चांदी का भाव 2.95 फीसद या 1869 रुपये की भारी बढ़त के साथ 65,154 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ. आइए जानते हैं कि इस हफ्ते सोने-चांदी की कीमतों में कितना फर्क आया है.
इस हफ्ते सोने की कीमतों में गिरावट
इस हफ्ते सोने की कीमतों में बेहद मामूली गिरावट दर्ज हुई है. एमसीएक्स पर पांच अक्टूबर, 2021 डिलीवरी वाला सोना सोमवार, 30 अगस्त को 47,438 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला था. इससे पिछले सत्र में यह 47,538 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इस तरह इस सोने में इस हफ्ते में मात्र 14 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई है.
चांदी की कीमत में इजाफा
चांदी की कीमतों में इस हफ्ते अच्छी-खासी बढ़त दर्ज हुई है. एमसीएक्स पर तीन दिसंबर, 2021 डिलीवरी वाली चांदी का भाव इस हफ्ते सोमवार, 30 अगस्त को 64,085 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला था. इससे पिछले सत्र में यह 64,063 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था. इस तरह इस चांदी में इस हफ्ते 1146 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़त दर्ज की गई है.
सोने के वैश्विक भाव में अच्छी-खासी तेजी (Global Gold Rate)
वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतें शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुईं. कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव शुक्रवार को 1.23 फीसद या 22.20 डॉलर की बढ़त के साथ 1833.70 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ. वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव 1 फीसद या 18.08 डॉलर की बढ़त के साथ 1827.74 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ.
चांदी के वैश्विक भाव में भी तेजी (Global Silver Rate)
वैश्विक स्तर पर चांदी की कीमतें भी शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुईं. कॉमेक्स पर चांदी का वैश्विक वायदा भाव शुक्रवार को 3.70 फीसद या 0.88 डॉलर की बढ़त के साथ 24.80 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ. वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 3.39 फीसद या 0.81 डॉलर की बढ़त के साथ 24.72 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।