Gold Price: इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन गुरुवार को एमसीएक्स पर पांच अक्टूबर, 2021 की डिलीवरी वाला सोना 1.14 फीसद या 65 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 46973 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इसके अलावा तीन दिसंबर, 2021 की डिलीवरी वाला सोना 0.13 फीसद या 60 रुपये की गिरावट के साथ 47,147 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. चांदी की बात करें, तो गरुवार को तीन दिसंबर, 2021 डिलीवरी वाली चांदी का भाव 0.05 फीसद या 33 रुपये की गिरावट के साथ 64,150 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ. शुक्रवार को गणेश चतुर्थी के चलते कमोडिटी मार्केट बंद रहे. आइए जानते हैं कि इस हफ्ते सोने-चांदी की कीमतों में कितना अंतर आया है.
इस सप्ताह सोने में आई गिरावट
इस हफ्ते सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज हुई है. एमसीएक्स पर पांच अक्टूबर, 2021 डिलीवरी वाला सोना सोमवार, 6 सितंबर को 47,433 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला था. इससे पिछले सत्र में यह 47,524 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इस तरह इस सोने में इस हफ्ते में 530 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई है.
चांदी में भी इस हफ्ते गिरावट
चांदी की कीमतों में भी इस हफ्ते गिरावट दर्ज हुई है. एमसीएक्स पर तीन दिसंबर, 2021 डिलीवरी वाली चांदी का भाव इस हफ्ते सोमवार, 6 सितंबर को 65,377 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला था. इससे पिछले सत्र में यह 65,209 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था. इस तरह इस चांदी में इस हफ्ते 1051 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई है.
सोने के वैश्विक भाव में तेजी (Global Gold Rate)
वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतें शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ ट्रेड करती दिखीं. कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव शुक्रवार को 0.17 फीसद या 3 डॉलर की बढ़त के साथ 1803 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा. वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव 0.37 फीसद या 6.68 डॉलर की बढ़त के साथ 1801.26 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा.
चांदी के वैश्विक भाव में भी तेजी (Global Silver Rate)
वैश्विक स्तर पर चांदी की कीमतें भी शुक्रवार को बढ़त के साथ ट्रेड करती दिखीं. कॉमेक्स पर चांदी का वैश्विक वायदा भाव शुक्रवार को 0.36 फीसद या 0.09 डॉलर की बढ़त के साथ 24.27 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा. वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 0.68 फीसद या 0.16 डॉलर की बढ़त के साथ 24.20 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।