Gold Price: इस हफ्ते सोने और चांदी दोनों ही कीमती धातुओं के भाव में गिरावट दर्ज हुई है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन की बात करें, तो एमसीएक्स पर पांच अक्टूबर, 2021 डिलीवरी वाला सोना शुक्रवार को मात्र 0.01 फीसद या 5 रुपये की बढ़त के साथ 47174 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. वहीं, चांदी का वायदा भाव हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन गिरावट के साथ बंद हुआ. तीन सितंबर, 2021 डिलीवरी वाली चांदी का भाव शुक्रवार को 0.69 फीसद या 427 रुपये की गिरावट के साथ 61,706 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ. इसके अलावा 3 दिसंबर, 2021 डिलीवरी वाली चांदी का भाव 0.69 फीसद या 432 रुपये की गिरावट के साथ 62485 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ.
इस हफ्ते सोने में दर्ज हुई गिरावट
सोने की कीमतों में इस हफ्ते गिरावट दर्ज हुई है. एमसीएक्स पर पांच अक्टूबर, 2021 डिलीवरी वाला सोना सोमवार, 16 अगस्त को 46,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला था. इससे पिछले सत्र में यह 46,940 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इस तरह इस सोने में इस हफ्ते में 218 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई है.
चांदी भी इस हफ्ते हुई सस्ती
चांदी की कीमतों में इस हफ्ते अच्छी-खासी गिरावट दर्ज हुई है. एमसीएक्स पर तीन सितंबर, 2021 डिलीवरी वाली चांदी का भाव इस हफ्ते सोमवार, 16 अगस्त को 63,141 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला था. इससे पिछले सत्र में यह 63,238 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था. इस तरह इस चांदी में इस हफ्ते 1517 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई है.
बढ़ेगा सोने का भाव
केडिया एडवाइजरी के सीईओ अजय केडिया के अनुसार अगर आप ढेड-दो साल की अवधि के लिए देख रहे हैं, तो सोने में निवेश का यह सही समय है. उन्होंने कहा कि अगले ढेड से दो साल में सोना 40,000 से 55,000 की रेंज में रहेगा. केडिया ने कहा, “खरीदारी के लिए 45,000 से 46,000 का स्तर काफी अच्छा है. छह महीने में सोना 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और साल भर में 54,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर दिखाई देगा.”
बढ़त के साथ बंद हुआ सोने का वैश्विक भाव (Global Gold Rate)
वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतें शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुईं. कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव शुक्रवार को 0.05 फीसद या 0.90 डॉलर की बढ़त के साथ 1784 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ. वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव 0.04 फीसद या 0.73 डॉलर की बढ़त के साथ 1781.11 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ.
चांदी का वैश्विक भाव गिरावट के साथ बंद (Global Silver Rate)
वैश्विक स्तर पर चांदी की कीमतों की बात करें, तो कॉमेक्स पर चांदी का वैश्विक वायदा भाव शुक्रवार को 0.51 फीसद या 0.12 डॉलर की गिरावट के साथ 23.16 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ. वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 0.97 फीसद या 0.23 डॉलर की गिरावट के साथ 23.03 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।