Gold Futures Price: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में 5 अक्टूबर, 2021 वायदा का सोना एमसीएक्स पर 0.14 फीसद या 66 रुपये की गिरावट के साथ 47,935 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया. इसके अलावा वैश्विक स्तर पर भी सोमवार सुबह सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली.
चांदी का घरेलू वायदा भाव (Silver Futures Price)
सोने के साथ ही चांदी के वायदा भाव में भी सोमवार सुबह गिरावट देखने को मिली. एमसीएक्स (MCX) पर तीन सितंबर, 2021 वायदा की चांदी का भाव सोमवार सुबह मात्र 52 रुपये की गिरावट के साथ 67,795 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया. इसके अलावा वैश्विक स्तर पर भी चांदी कीमतों में सोमवार सुबह गिरावट देखने को मिली.
वैश्विक स्तर पर सोना (Global Gold Rate)
वैश्विक स्तर पर सोमवार सुबह सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. कॉमेक्स पर सोने का वायदा भाव 0.23 फीसद या 4.10 डॉलर की गिरावट के साथ 1813.10 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया. वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव 0.25 फीसद या 4.52 डॉलर की गिरावट के साथ 1809.67 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया.
वैश्विक स्तर पर चांदी (Global Silver Rate)
वैश्विक स्तर पर चांदी की कीमतों में भी सोमवार सुबह गिरावट दिखाई दी. कॉमेक्स पर चांदी का वैश्विक वायदा भाव 1.11 फीसद या 0.03 डॉलर की गिरावट के साथ 25.52 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा. वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 0.06 फीसद या 0.01 डॉलर की गिरावट के साथ 25.48 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया.
क्रूड ऑयल (Crude Oil)
क्रूड ऑयल की कीमतों में सोमवार सुबह मामूली गिरावट देखने को मिली. सोमवार सुबह क्रूड ऑयल WTI फ्यूचर भाव 0.91 फीसद या 0.67 डॉलर की गिरावट के साथ 73.28 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करता दिखा. वहीं, ब्रेंट ऑयल का फ्यूचर भाव इस समय 0.99% या 0.75 डॉलर की गिरावट के साथ 74.66 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करता दिखाई दिया.
Published - August 2, 2021, 11:02 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।