रियल एस्टेट क्षेत्र की बड़ी कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में पांच गुना बढ़कर 35.72 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि सालभर पहले की इसी अवधि में उसे 7.10 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था.
वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 334.22 करोड़ रुपये हो गई. पिछले वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में यह 250.23 करोड़ रुपये थी.
सेल्स बुकिंग के मोर्चे पर कंपनी ने Q2 में दोगुनी बढ़त दर्ज की. यह 2,574 करोड़ रुपये रही, जो सालभर पहले की इसी अवधि में 1,074 करोड़ रुपये थी.
गोदरेज प्रॉपर्टीज के एग्जिक्यूटिव चेयरमैन पिरोजशा गोदरेज का कहना है कि रियल एस्टेट सेक्टर की दूसरी तिमाही में जोरदार वापसी हुई है. कोरोना महामारी के कारण पहली तिमाही में मांग सुस्त रही थी.
मजबूत तिमाही नतीजे सामने आने के बाद कंपनी के स्टॉक्स मंगलवार को 14.55 अंक या 0.62 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,359.85 रुपये पर बंद हुए.
Published - November 2, 2021, 07:45 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।