गोदावरी बायोरिफाइनरीज (Godavari Refineries) ने IPO (initial public offering) पेश कर के फंड जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी (Sebi) में दस्तावेज दाखिल किए हैं. ड्राफ्ट पेपर के मुताबिक, IPO के तहत 370 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर ताजा इश्यू किए जाएंगे. वहीं, ऑफर फॉर सेल (OFS) में कंपनी के शेयरधारक और प्रमोटर 65,58,278 स्टॉक्स पेश करेंगे.
OFS में समीर शांतीलाल सौमैय्या और सौमैय्या एजेंसीज की तरफ से पांच-पांच लाख इक्विटी शेयर प्रस्तुत होंगे. मंडाला कैपिटल करीब 49.27 लाख स्टॉक, फिल्मीडिया कम्युनिकेशन सिस्टम्स की तरफ से तीन लाख तक, सौमैय्या प्रॉपर्टीज एंड इन्वेस्टमेंट्स की ओर से 1.32 लाख और लक्ष्मीवाड़ी माइन्स एंड मिनरल्स से दो लाख इक्विटी शेयर पेश किए जाएंगे.
गोदावरी बायोरिफाइनरीज 100 करोड़ रुपये के प्री-IPO प्लेसमेंट पर विचार कर सकती है. अगर ऐसा हुआ, तो फ्रेश इश्यू का साइज घट जाएगा. नए इश्यू से होने वाली कमाई का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, शुगरकेन क्रिशिंग के विस्तार, आलू की यूनिट की लागत और आम कोरपोरेट मामलों के लिए होगा.
गोदावरी बायोरिफाइनरीज देश के सबसे बड़ी इथनॉल और इथनॉल-बेस्ड केमिकल तैयार करने वाली कंपनियों में से एक है. यह बायो-बेस्ड केमिकल, चीनी, रेक्टिफाइड स्पिरिट, अन्य ग्रेड के एल्काहॉल और पावर का उत्पादन भी करती है. एक्विरस कैपिटल और JM फाइनेंशियल कंपनी के इश्यू के मुख्य मैनेजर होंगे.
Published - September 25, 2021, 05:51 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।