ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज का IPO आज खुलेगा, जानिए ग्रे मार्केट प्रीमियम और ब्रोकरेज का नजरिया

IPO से पहले, ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज के शेयर 855 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जो 720 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर 135 रुपये या 18.75% के प्रीमियम पर था.

Keep yourself away from the confusion of IPO, know what is the advantage with gray market premium

दलाल स्ट्रीट पर जहां IPO की बारिश हो रही है. वहीं पांच कंपनियां इसके जरिए 13,187.36 करोड़ रुपये जुटाने वाली हैं.

दलाल स्ट्रीट पर जहां IPO की बारिश हो रही है. वहीं पांच कंपनियां इसके जरिए 13,187.36 करोड़ रुपये जुटाने वाली हैं.

ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज का 1,513.60 करोड़ रुपये का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) आज (27 जुलाई) सब्सक्रिप्शन के लिए खुला. इश्यू का प्राइस बैंड 695-720 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. तीन दिनों तक चलने वाले इश्यू का समापन 29 जुलाई को होगा. 1,513.60 करोड़ रुपये के इस पब्लिक ऑफर में 1,060 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर जारी करना और ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स द्वारा कुल 453.60 करोड़ रुपये के 63,00,000 शेयरों की बिक्री (OFS) का ऑफर शामिल है.

एक्टिव फार्मास्युटिकल इनग्रेडिएंट मैन्युफैक्चरर 2018 के बिजनेस परचेज एग्रीमेंट (800 करोड़ रुपये) के अनुसार कंपनी  एपीआई बिजनेस के स्पिन-ऑफ के लिए प्रमोटर को आउटस्टैंडिंग परचेज के पेमेंट के लिए अपनी नेट इनकम का इस्तेमाल करेगी और कैपिटल एक्सपेंडिचर  (152.76 करोड़ रुपये) की फंडिंग और जनरल कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करेगी.

एक इन्वेस्टर मिनिमम 20 इक्विटी शेयरों और उनके मल्टीपिल में बिड लगा सकता है, उसके बाद मूल्य बैंड के हायर एंड में मिनिमम बिडिंग अमाउंट 14,400 रुपये में ट्रांसलेट कर सकता है. एक रिटेल निवेशक 1,87,200 रुपये में मैक्सिमम 13 लॉट या 260 शेयरों के लिए आवेदन कर सकता है.

ग्रे मार्केट में क्या है भाव?

IPO से पहले, ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज के शेयर 855 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे, जो 720 रुपये के अपर प्राइज बैंड पर 135 रुपये या 18.75% के प्रीमियम पर था. अनलिस्टेड एरिना के फाउंडर, अभय दोशी ने बताया “भारतीय API इंडस्ट्री सहायक सरकारी नीतियों, लो प्रोडक्शन कॉस्ट बेस, चीन +1 स्ट्रेटजी के कारण अपर ग्रोथ देख रहा है. इसके अलावा, चीनी API कंपनियों पर सख्त नियंत्रण भारतीय कंपनियों के लिए फायदेमंद होना चाहिए”.

दोशी ने कहा कि ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज का एक मजबूत कस्टमर बेस है क्योंकि यह विश्व स्तर पर 20 सबसे बड़ी जेनेरिक कंपनियों में से 16 के साथ काम करती है. फाइनेंशियल फ्रंट पर, 720 रुपये के अपर प्राइज पर, इश्यू की कीमत इसकी कमाई का 22 गुना है. अपने प्रतिस्पर्धियों की तुलना में, यह इश्यू मॉडरेट प्राइस वाला लगता है. हालांकि, API और CDMO सेगमेंट में विस्तार योजनाओं को आगे चलकर बाजार हिस्सेदारी को आकर्षित करना चाहिए.

क्या आपको सब्सक्राइब करना चाहिए?

ज्यादातर ब्रोकरेज की IPO पर ‘सब्सक्राइब’ रेटिंग है, यहां इसका कारण जानें

ICICI सिक्योरिटीज | रेटिंग: सब्सक्राइब

2015 से, कंपनी की फैसिलिटी USFDAऔर अन्य रेगुलेटर्स द्वारा 38 इन्सपेक्शन और ऑडिट के अधीन हैं. इसे रेगुलेटरी अथॉरिटीज से कोई वॉर्निंग लेटर/इम्पोर्ट अलर्ट नहीं मिला है. ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज का परफॉर्मेंस एग्जिक्यूशन अच्छा है और एक क्लीन रेगुलेटरी ट्रैक रिकॉर्ड है. कंपनी क्रॉनिक थैरेपी में चुनिंदा हाई-वैल्यू, नॉन-कमोडाइज्ड API के लीडिंग डेवलपर और मैन्युफैक्चरर भी है.

जियोजित | रेटिंग: सब्सक्राइब

ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज वर्तमान में 81% की एवरेज कैपेसिटी यूटिलाइजेशन के साथ 31 मार्च, 2021 तक 726.6KL (किलो-लीटर) की कुल वार्षिक टोटल इंस्टॉल कैपेसिटी के साथ 4 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी ऑपरेट करती है. जेनेरिक API मैन्युफैक्टरिंग को और बढ़ाने और ऑन्कोलॉजी प्रोडक्ट पाइपलाइन को विकसित करने के लिए वित्त वर्ष 22-23 तक मौजूदा सुविधाओं को 200 KL तक बढ़ाकर API प्रोडक्शन में ग्रोथ की उम्मीद है. ग्लोबल फॉर्मूलेशन मेकर्स द्वारा अपनी प्रोक्योरमेंट स्ट्रेटजी को रिस्क से बचाने के लिए चाइना प्लस वन की स्ट्रेटजी के कारण API की मांग में वृद्धि हुई है, जो ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज के लिए अच्छा है. 720 रुपये के अपर प्राइज बैंड पर, यह इश्यू 25x (diluted) के P/E पर अवेलेबल है जो कि सही प्राइज लगता है.

मारवाड़ी शेयर एंड फाइनेंस | रेटिंग: सब्सक्राइब

फाइनेंशियल ईयर 20-21 में 28.69 रुपये के एडजस्टेड EPS को ध्यान में रखते हुए, 8,822 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ अपर प्राइज बैंड P/E 25.09 है, जबकि इसके साथी जैसे दिवि लेबोरेटरीज, लौरस लैब्स और शिल्पा मेडिकेयर का P/E 64, 36.1 और 36.5 पर ट्रेड कर रहे हैं. कंपनी क्रोनिक थेराप्यूटिक एरिया में क्वालिटी-फोकस और कंपलाएंट मैन्युफैक्चरिंग/ R&D इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ चुनिंदा हाई-वैल्यू, नॉन-कमोडिटी API में लीडर है और अपने साथियों की तुलना में रीजनेबिल वैल्यूएशन पर अवेलेबल है.

आनंद राठी शेयर और स्टॉक ब्रोकर्स | रेटिंग: सब्सक्राइब

क्रोनिक थेराप्यूटिक एरिया में चुनिंदा हाई-वैल्यू वाले नॉन-कमर्शियलाइज API में कंपनी के नेतृत्व को देखते हुए समाप्त वित्तीय वर्ष में कॉस्ट लीडरशिप, मजबूत मैनेजमेंट, मजबूत बैलेंस शीट, बढ़ते बिजनेस, 46.71% के नेट वर्थ पर हाई रिटर्न और रीजनेबिल वैल्यूएशन के चलते आनंद राठी शेयर्स और स्टॉक ब्रोकर्स आईपीओ को “सब्सक्राइब” रेटिंग देते हैं.

(डिस्केलमर: आईपीओ लेने की रिकमंडेशन रिलेटेड रिसर्च और ब्रोकरेज फर्म द्वारा की गई हैं. मनी 9 और इसका मैनेजमेंट उनकी निवेश सलाह के लिए कोई जिम्मेदारी नहीं लेते हैं. कृपया निवेश करने से पहले अपने निवेश सलाहकार से परामर्श लें)

Published - July 27, 2021, 10:17 IST