Glenmark Life Sciences Stocks Listing: 4% के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ शेयर, जारी है उछाल

ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज शेयर लिस्टिंग न्यूजः शुक्रवार सुबह कंपनी का शेयर BSE पर 2.82% या 21.20 रुपये की उछाल के साथ 772.75 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.

Aurobindo Pharma Stocks News, Aurobindo Pharma-Cronus deal, Aurobindo Pharma Stocks update, stock recommendation, stock market news, Aurobindo Pharma Stocks News: Aurobindo Pharma Stocks jumps after the announcement of cancellation of deal with Cronus

image: Unsplash, Aurobindo Pharma Stocks News: अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) ने हालांकि इस समझौते को रद्द करने की वजह का खुलासा नहीं किया है.

image: Unsplash, Aurobindo Pharma Stocks News: अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) ने हालांकि इस समझौते को रद्द करने की वजह का खुलासा नहीं किया है.

Glenmark Life Sciences Listing: फार्मा कंपनी ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स (Glenmark Pharmaceuticals) की सब्सिडियरी ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज के शेयरों की शुक्रवार को लिस्टिंग हो गई है. कंपनी के शेयर मात्र 4 फीसद के प्रीमियम के साथ सूचकांकों पर लिस्ट हुए हैं. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर 720 रुपये के इश्यू प्राइस की तुलना में 751.10 रुपये पर लिस्ट हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर 750 पर लिस्ट हुआ.

हालांकि, लिस्ट होने के बाद कंपनी के शेयर में उछाल देखी जा रही है. शुक्रवार सुबह 11 बजकर 7 मिनट पर कंपनी का शेयर बीएसई पर 2.82 फीसद या 21.20 रुपये की उछाल के साथ 772.75 रुपये पर ट्रेड करता दिखाई दिया. इस तरह आईपीओ में पैसा लगाने वालों को अब तक इश्यू प्राइस के मुकाबले 7.33 फीसद का मुनाफा हो चुका है.

यह आईपीओ 1,513.60 करोड़ रुपये का था. Glenmark Life Sciences का यह IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 27 जुलाई को खुला और 29 जुलाई को बंद हुआ. इस फार्मा केमिकल कंपनी के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 695-720 रुपये प्रति शेयर रखा गया था. वहीं, इसकी फेस वैल्यू 2 रुपये प्रति शेयर है.

1,513.60 करोड़ रुपये के इस IPO में 1,060 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी हुए. इसके अलावा 453.60 करोड़ रुपये के 63,00,000 शेयर Glenmark Pharmaceuticals द्वारा ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत रखे गए.

गोल्डमैन सैस (Goldman Sachs), कोटक महिंद्रा कैपिटल (Kotak Mahindra Capital), एसबीआई कैपिटल (SBI Capital), बीओएफए सिक्योरिटीज (BofA Securities), डीएएम कैपिटल (DAM Capital) और बीओबी कैपिटल (BOB Capital) इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर थे. वहीं, के फिनटेक (KFintech) इश्यू का रजिस्ट्रार था.

क्या करती है कंपनी?

ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडिएंट्स (APIs) की अग्रणी निर्माता कंपनी है. कंपनी हृदय रोग (CVS), केंद्रीय तंत्रिका तंत्र रोग (CNS), दर्द प्रबंधन, मधुमेह, जठरांत्र संबंधी विकार, संक्रमण-रोधी और अन्य चिकित्सीय क्षेत्रों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले APIs का विकास, निर्माण और आपूर्ति करती है. वर्तमान में इसकी गुजरात और महाराष्ट्र दो-जो जगह विनिर्माण इकाईयां हैं.

Published - August 6, 2021, 11:18 IST