विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने अगस्त में अब तक भारतीय पूंजी बाजारों में 7,245 करोड़ रुपये डाले हैं. वृहद आर्थिक माहौल बेहतर होने की वजह से धारणा सकारात्मक हुई है जिसकी वजह से FPI भारतीय बाजार में निवेश बढ़ा रहे हैं.
मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक, प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि FPI के नेट फ्लो के आंकड़ों से पता चलता है कि निवेशक धीरे-धीरे अपने सतर्क रुख को छोड़ रहे हैं और भारतीय बाजारों के प्रति उनका भरोसा बढ़ रहा है.
डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, FPI ने 2 से 20 अगस्त के दौरान शेयरों में 5,001 करोड़ रुपये डाले हैं. इस दौरान डेट या बॉन्ड बाजार में उनका निवेश 2,244 करोड़ रुपये रहा. इस तरह उनका नेट इन्वेस्टमेंट 7,245 करोड़ रुपये रहा है.
दक्षिण कोरिया, ताइवान और थाइलैंड में FPI का निवेश नकारात्मक रहा है. उन्होंने इन बाजारों से क्रमश: 526.9 करोड़ डॉलर, 85.5 करोड़ डॉलर और 34.1 करोड़ डॉलर की निकासी की है. वहीं, इंडोनेशिया में एफपीआई ने 15.6 करोड़ डॉलर का निवेश किया है.
Published - August 22, 2021, 04:21 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।