विदेशी पोर्टफोलियो के निवेशकों (FPI) ने देश में आर्थिक गतिविधियों में सुधार के साथ अगस्त के पहले पखवाड़े में 2,085 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे. डिपोजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी निवेशकों ने 2 अगस्त से 13 अगस्त के दौरान शुद्ध रूप से 2,085 करोड़ रुपये की पूंजी डाली.
इसी अवधि में FPI ने बॉन्ड बाजार से शुद्ध रूप से 2,044 करोड़ रुपये निकाले. कोटक सिक्योरिटीज के कार्यकारी उपाध्यक्ष (इक्विटी तकनीकी शोध) श्रीकांत चौहान का कहना है कि अगस्त में पूंजी प्रवाह का श्रेय घरेलू बाजार में आर्थिक गतिविधियों में सुधार को जाता है. हालांकि वैश्विक स्तर पर कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर को लेकर चिंता बनी हुई है.
बीते सप्ताह में शेयर बाजार का माहौल सकारात्मक बना रहा. बेंचमार्च इंडेक्स BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी ने नए रिकॉर्ड हाई छुए. सेंसेक्स 1159.97 अंकों या 2.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 55,437.29 पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी 290.9 अंक या 1.79 फीसदी चढ़कर 16,529.1 के स्तर पर देखने को मिला. उधर, निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में सप्ताह की शुरुआत में पांच प्रतिशत तक का करेक्शन हुआ. आगे के दिनों में कुछ नुकसान की भरपाई होती दिखी.
मौजूदा ग्रोथ के स्तर को लेकर निवेशकों का रुख पॉजिटिव बना हुआ है. मजबूत आर्थिक संकेतक और पहली तिमाही के अच्छे कारोबारी नतीजों से भी बाजार को समर्थन मिल रहा है.