विदेशी पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (FPI) भारतीय बाजारों को लेकर बुलिश बने हुए हैं. सितंबर में अब तक FPI ने भारतीय बाजारों में 21,875 करोड़ रुपये का निवेश किया है. डिपॉजिटरीज के आंकड़ों के मुताबिक, FPI ने सितंबर में अब तक इक्विटीज में 13,536 करोड़ रुपये और डेट सेगमेंट में 8,339 करोड़ रुपये का निवेश किया है. ये आंकड़े 1 सितंबर से 23 सितंबर के बीच के हैं. इस तरह से FPI ने सितंबर में भारतीय बाजार में कुल 21,875 करोड़ रुपये का निवेश किया है. अगस्त में भी FPI 16,459 करोड़ रुपये के साथ नेट बायर रहे थे.
मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट डायरेक्टर (रिसर्च) हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, “भारतीय इक्विटी बाजारों में रैली, पॉजिटिव लॉन्ग-टर्म आउटलुक, इकनॉमिक रिकवरी की उम्मीद और कॉरपोरेट अर्निंग्स में सुधार के चलते विदेशी निवेशक फिर से भारतीय इक्विटीज में पैसा लगा रहे हैं.”
उन्होंने ये भी कहा कि चीन में पैदा हुई उथल-पुथल से भी भारत को फायदा हुआ है. इससे भी विदेशी निवेशकों के लिए भारत एक पसंदीदा ठिकाना बनकर उभरा है.
हालांकि, ऊंची वैल्यूएशन और यूएस के स्टीमुलस प्रोग्रामों से हाथ पीछे खींचने के संकेतों ने इस निवेश को कुछ हद तक सीमित किया है.
Published - September 26, 2021, 02:43 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।