अडानी समूह (Adani Group) में मॉरीशस की कंपनियों द्वारा निवेश पर वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी द्वारा लोकसभा में एक लिखित जवाब के बाद अडानी समूह (Adani Group) की कंपनियों के शेयरों में लगातार दूसरे दिन गिरावट का दौर जारी है. पंकज चौधरी ने सोमवार को कहा था कि मॉरीशस स्थित छह फंड्स में से तीन के खाते, जिन्होंने अडानी समूह की फर्मों में अपना काफी पैसा निवेश किया है, कुछ सूचीबद्ध फर्मों द्वारा ग्लोबल डिपॉजिटरी रसीद (GDR) जारी करने के कारण 2016 में फ्रीज कर दिए गए थे.
4 कंपनियों के शेयरों पर लगा लोअर सर्किट
अन्य फर्मों में उनकी हिस्सेदारी के लिए कोई फ्रीज का आदेश नहीं दिया गया था. मंगलवार के सत्र में अडानी समूह (Adani Group) की सभी लिस्टेड कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे, जिसमें अडानी के छह में से चार शेयरों में लोअर सर्किट लग गया.
अडानी पावर (Adani Power) के शेयर 5% के लोअर सर्किट में 97.20 रुपये पर पहुंच गए थे, इसी तरह, अडानी ट्रांसमिशन (Adani transmission) के शेयरों पर भी 5% का लोअर सर्किट लग गया और ये 920.55 रुपये पर पहुंच गए. इसके अलावा, अडानी टोटल गैस (Adani total gas) को भी 5% का लोअर सर्किट लगने के बाद ट्रेडिंग के लिए बंद कर दिया गया था.
813.60 रुपये के साथ अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के शेयर भी 5% के लोअर सर्किट के साथ 932 रुपये पर चले गए थे.
दूसरी ओर, अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयर 1,357.90 (1.64% नीचे) पर कारोबार कर रहे थे, जबकि अडानी पोर्ट्स और स्पेशल इकनॉमिक जोन (Adani Ports & special economic zone) के शेयर 0.71% गिरकर 668.95 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.
चल रही जांच
वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने ब्योरा दिए बिना कहा था कि सेबी नियमों के पालन के संबंध में कुछ अडानी ग्रुप कंपनियों की जांच कर रहा है.
इसके अलावा, DRI (राजस्व खुफिया निदेशालय) अडानी ग्रुप की कुछ कंपनियों की अपने कानूनों के संबंध में जांच कर रहा है.
मंत्री ने यह नहीं बताया कि सेबी और DRI द्वारा अडानी समूह (Adani Group) की किन कंपनियों की जांच की जा रही है. उन्होंनें नियमों के उल्लंघन की प्रकृति के बारे में भी विस्तार से नहीं बताया.
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) अडानी समूह (Adani Group) की जांच नहीं कर रहा है.
शेयरों में एक हफ्ते में सबसे बड़ी गिरावट
भारतीय अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) द्वारा नियंत्रित कंपनियों के शेयरों ने पिछले महीने अपनी सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट दर्ज की, उन रिपोर्टों के आधार पर कि मॉरीशस स्थित 6 फंड्स में से तीन ने अपना अधिकांश पैसा अडानी ग्रुप (Adani Group) की फर्मों में निवेश किया था, राष्ट्रीय शेयर डिपॉजिटरी द्वारा फ्रीज कर दिया गया था.
अडानी समूह (Adani Group) की सभी लिस्टेड कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 18 जून, 2021 को 1,58,909.89 करोड़ रुपये या 16.72% गिरकर 7,91,446.90 करोड़ रुपये रह गया.
अडानी ग्रुप ने 14 जून को फ्रीज की रिपोर्ट का खंडन किया. एक दिन बाद इसने स्पष्ट किया कि क्रेस्टा फंड लिमिटेड, अल्बुला इन्वेस्टमेंट फंड लिमिटेड और एपीएमएस इन्वेस्टमेंट फंड के तीन डीमैट खातों को डेबिट के लिए निलंबित कर दिया गया था, जिससे ऑफशोर फंड की स्थिति पर भ्रम पैदा हो गया.
समूह के संस्थापक-अध्यक्ष गौतम अडानी ने 12 जुलाई को कहा कि तोड़-मरोड़कर पेश किए गए तथ्यों के जरिए लंबे समय तक ग्रुप पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
अडानी समूह (Adani Group) के प्रवक्ता ने कहा था कि ग्रुप हमेशा सेबी के नियमों का अनुपालन करता रहा है और उसे हाल ही में बाजार नियामक से कोई अनुरोध नहीं मिला है.