Exxaro Tiles IPO: विट्रिफाइड टाइल्स की लीडिंग मैन्युफैक्चरर Exxaro टाइल्स अगले हफ्ते इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के जरिए 161.09 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. ऑफर सब्सक्रिप्शन के लिए 04 अगस्त को खुलेगा और बिडिंग 06 अगस्त को बंद होगी. एंकर बुक, यदि कोई होगी, तो इश्यू खुलने से एक दिन पहले यानी 03 अगस्त को खुलेगी.
टाइल मैन्युफैक्चरर के लिए प्राइस बैंड 118-120 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जिसकी फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है. निवेशक न्यूनतम 125 इक्विटी शेयरों और इसके मल्टीपिल में बिड लगा सकते हैं, मिनिमम बिडिंग अमाउंट 14,850 रुपये है. एक रिटेल निवेशक अधिकतम 1,95,000 रुपये में 13 लॉट या 1,625 शेयरों के लिए आवेदन कर सकता है.
161.09 करोड़ रुपये के पब्लिक ऑफर में, 134.23 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर जारी करना और शेयरहोल्डर दीक्षित कुमार पटेल को बेचकर कुल 26.86 करोड़ रुपये के 22,38,000 शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. इस ऑफर में कंपनी के कर्मचारियों के लिए 2,68,500 इक्विटी शेयर्स या कहे कुल इश्यू के 2% रिजर्व किए गए हैं.
इश्यू का ऑब्जेक्टिव (उद्देश्य)
कंपनी IPO के जरिए जुटाए पैसो का इस्तेमाल कंपनी द्वारा 50 करोड़ रुपये तक के उधार के रीपेमेंट और/या प्री पेमेंट के लिए करेगी. इसकी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए 45 करोड़ रुपये और बाकि जनरल कॉर्पोरेट पर्पज के लिए इस्तेमाल करेगी.
रिटेल निवेशकों के लिए क्या?
कुल प्रस्ताव का 25% से अधिक क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व किया गया है, रिटेल निवेशकों के लिए 40% तक और बाकी 35% नॉन-इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व किया गया है.
कंपनी के बारे में
Exxaro टाइल्स विट्रीफाइड टाइल्स के मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग एक्टिविटी में लगी हुई है. कंपनी डबल चार्ज विट्रीफाइड टाइल्स (डबल लेयर पिगमेंट) और सिरेमिक मटेरियल यानी क्ले, क्वार्ट्ज और फेल्डस्पार से बनी ग्लेज्ड विट्रीफाइड टाइल्स बनाती है. इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में 6 साइज में टाइल्स के 1000+ डिजाइन शामिल हैं.
वर्तमान में, यह 1,32,00,000 स्क्वायर मीटर सालाना इंस्टॉल्ड प्रोडक्शन कैपेसिटी के साथ पादरा और तलोद में दो मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी ऑपरेट करती है. इसके 6 शहरों में 6 डिस्प्ले सेंटर और दिल्ली और मोरबी में 2 मार्केटिंग ऑफिस हैं.
31 मार्च, 2021 को समाप्त फाइनेंशियल ईयर के लिए, कंपनी ने FY19 में 244 करोड़ रुपये की तुलना में कुल 259.85 करोड़ रुपये का रेवेन्यू रिपोर्ट किया. हालांकि, इसका प्रॉफिट FY19 में 8.9 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त FY21 में 15.22 करोड़ रुपये हो गया.
बुक रनिंग लीड मैनेजर और रजिस्ट्रार
इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर पैंटोमैथ कैपिटल एडवाइजर्स हैं. इश्यू का रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम है.
इश्यू टाइमलाइन
इश्यू को 11 अगस्त तक अलॉटमेंट के आधार पर अंतिम रूप देने की संभावना है, और रिफंड की शुरुआत 12 अगस्त तक होगी. जबकि इक्विटी शेयरों का क्रेडिट आवंटी के डिपॉजिटरी खातों में 13 अगस्त को किया जाएगा. टाइल मैन्युफैक्चरर के 17 अगस्त, 2021 को शेयर मार्केट डेब्यू करने की उम्मीद है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।