Exxaro Tiles IPO: दलाल स्ट्रीट के विश्लेषक 4 अगस्त को खुल रहे एक्सारो टाइल्स (Exxaro Tiles) के IPO को लेकर सतर्क हैं. विट्रिफाइड टाइलों के प्रमुख निर्माता Exxaro Tiles ने शेयर बिक्री के लिए 118 से 120 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. इसके IPO को 4 से 6 अगस्त के बीच सब्सक्राइब किया जा सकता है. 1,342,4000 इक्विटी शेयरों के इस IPO में 1,11,86,000 नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. साथ ही शेयरहोल्डर दिक्षितकुमार पटेल की तरफ से बिक्री के लिए 22,38,000 इक्विटी शेयर भी पेश होंगे. प्राइस बैंड के ऊपरी छोर पर IPO से 161.08 करोड़ रुपये जुटाए जा सकेंगे. नए इश्यू से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल उधार चुकाने या पूर्व भुगतान करने, लागत में निवेश करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा. इक्विटी शेयर NSE और BSE पर सूचीबद्ध होंगे.
एक्सारो टाइल्स Exxaro Tiles के IPO के बारे में बाजार पर नजर रखने वालों का यह कहना है :
मारवाड़ी शेयर्स एंड फाइनेंस
वित्त वर्ष 2021 में इश्यू के बाद के आधार पर 3.40 रुपये प्रति शेयर की समायोजित आय को ध्यान में रखते हुए, कंपनी 536.90 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ 35.27 के P/E (कंपनी के शेयरों की कीमत के एवज पर प्रति शेयर होने वाली कमाई का रेशियो) पर लिस्ट होने जा रही है. सेगमेंट की अन्य कंपनियां, जैसे कि कजारिया सिरेमिक्स, एशियन ग्रैनिटो और सोमानी सिरेमिक्स क्रमशः 51.37, 10.55 और 43.15 के P/E पर कारोबार कर रही हैं.
मारवाड़ी शेयर्स एंड फाइनेंस ने एक्सारो टाइल्स के IPO को ‘सब्सक्राइब (विद कॉशन)’ की रेटिंग दी है. उसका कहना है कि टाइल्स कंपनी का प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो विस्तृत है. इससे ग्रोथ की अच्छी उम्मीदें हैं और इसके शेयर उचित कीमत पर मिल रहे हैं.
हालांकि, लागत ऊंची होने और कैशफ्लो अस्थिर बने रहने की वजह से लंबी अवधि के हिसाब से इसे लेकर सतर्क रहने की जरूरत है.
दिलीप दावड़ा, चित्तौड़गढ़ डॉट कॉम
प्राथमिक बाजार पर नजर रखने वाले चित्तौड़गढ़ डॉट कॉम के दिलीप दावड़ा का कहना है कि कंपनी बेहद प्रतिस्पर्धी सेगमेंट का हिस्सा है. इसमें बड़े-छोटे, हर तरह के खिलाड़ी मौजूद हैं. वित्त वर्ष 2021 की सुपर अर्निंग के आधार पर इश्यू 35 से अधिक के P/E पर है और अपने उच्चतम दाम पर है. ढाई सौ करोड़ रुपये से कम का IPO होने के कारण यह निचली सर्किट सीमा के साथ T2T में सूचीबद्ध होगा. इसके चलते इसमें अधिक उतार-चढ़ाव नहीं हो पाएंगे. अधिक जोखिम और कम रिटर्न वाले इस इश्यू में पर वे निवेशक दांव लगा सकते हैं, जिनके लिए अधिक पैसा लगाकर जोखिम उठाना मुमकिन हो.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।