एक्साइड इंडस्ट्रीज (Exide Industries) के शेयरों में शुक्रवार को कारोबारी सत्र में 15 फीसदी का उछाल देखने को मिला. एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस द्वारा 6,687 करोड़ रुपये के सौदे में एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस का अधिग्रहण करने की घोषणा के बाद शेयर ने 15 फीसदी की छलांग लगाई. शुक्रवार को शुरुआती कारोबारी सत्र में बीएसई पर यह शेयर 13.85 फीसदी की तेजी के साथ 202.95 रुपये पर पहुंच गया. वहीं, एनएसई पर यह 14.98 फीसदी उछलकर 204.90 रुपये पर पहुंच गया.
हालांकि, बीएसई पर एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस का शेयर 3.98 फीसदी की गिरावट के साथ 728.55 रुपये पर बंद हुआ. एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस ने शुक्रवार को कहा कि वह 6,687 करोड़ रुपये के सौदे में एक्साइड इंडस्ट्रीज से एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस का अधिग्रहण करेगी.
एचडीएफसी लाइफ ने कहा कि इस अधिग्रहण से उसके एजेंसी कारोबार में तेजी आएगी. बता दें कि एक्साइड लाइफ दक्षिण भारत में काफी मजबूत स्थिति में है. इसका फायदा एचडीएफसी लाइफ उठाना चाहेगी. इससे कंपनी की कई क्षेत्रों में मौजदूगी बढ़ेगी. एक्साइड लाइफ टियर-1 और टियर-2 शहरों में मजबूत स्थिति में है.
एक्साइड लाइफ का एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस में विलय की प्रक्रिया अधिग्रहण पूरा होने के बाद शुरू होगी. अभी इसके लिए नियामकीय व अन्य मंजूरी लेनी बाकी है.
हालांकि, दोपहर के कारोबार में Exide Inds के शेयर ने शुरुआती कुछ बढ़त खो दी. शुक्रवार दोपहर कंपनी का शेयर 5.83 फीसद या 10.40 डॉलर की बढ़त के साथ 188.65 रुपये पर ट्रेड करता दिखाई दिया. वहीं, एनएसई पर कंपनी का शेयर 5.81 फीसद या 10.35 रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 188.5 रुपये पर ट्रेड करता दिखाई दिया.
उधर HDFC Life Insurance का शेयर बीएसई पर शुक्रवार दोपहर 3.08 फीसद या 22.95 रुपये की गिरावट के साथ 735.85 पर ट्रेड करता दिखा. वहीं, एनएसई पर यह इस समय 735.75 रुपये पर ट्रेड करता दिखा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।