ETF AUM: 6 महीने में 300% उछाल, ग्लोबल मार्केट में पैसिव हो रहे हैं भारतीय

छह महीने पहले शेयर सिर्फ 9% था. “मेच्योर निवेशकों के बीच ETF निवेश ज्यादा पॉपुलर है, लेकिन युवा निवेशक भी इसमें रुचि दिखा रहे हैं.

CDSL, HDFC bank, cdsl stock price, HDFC bank stock price, depository services, Stock market news

आईपीओ से जुटाई राशि और फीस का अनुपात देखें तो सबसे ज्यादा अनुपात अमी ऑर्गेनिक्स का है. लीड मैनेजर्स ने अमी ऑर्गेनिक्स के मामले में जुटाई गई राशि की 7.3% फीस वसूल की

आईपीओ से जुटाई राशि और फीस का अनुपात देखें तो सबसे ज्यादा अनुपात अमी ऑर्गेनिक्स का है. लीड मैनेजर्स ने अमी ऑर्गेनिक्स के मामले में जुटाई गई राशि की 7.3% फीस वसूल की

ग्लोबल मार्केट में भारतीय पैसिव हो रहे हैं. फिनटेक प्लेटफॉर्म विनवेस्टा की एक हालिया रिपोर्ट से पता चलता है कि पिछले छह महीनों में एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF ) में एसेट अंडर मैनेज में (AUM) में 325% की बढ़ोतरी हुई है. तुलना करने पर पता चलता है कि, इसी पीरियड के दौरान शेयरों में AUM 185% से अधिक बढ़ा. रिपोर्ट में कहा गया है “अमेरिका में मेम स्टॉक घटना के कारण ट्रेडर और युवा निवेशकों से ब्याज में तेज वृद्धि के बावजूद. इसके अलावा, रिटेल निवेशकों के बीच लोकप्रिय FAANG (Facebook, Amazon, Apple, Netflix और Google) शेयरों ने अपने प्लेटफॉर्म पर कुल स्टॉक निवेश का केवल 17% हिस्सा बनाया. यह अनुपात पिछले साल की शुरुआत से ही नीचे की ओर चला गया है, लेकिन दूसरी तिमाही में स्थिर बना हुआ है”

विनवेस्टा पर ओवरऑल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) में ETF की हिस्सेदारी लगभग 13% है. जबकि छह महीने पहले शेयर सिर्फ 9% था. “मेच्योर निवेशकों के बीच ETF निवेश ज्यादा पॉपुलर है, लेकिन युवा निवेशक भी इसमें रुचि दिखा रहे हैं. प्लेटफॉर्म पर ETF AUM का लगभग 65% 35+ आयु वर्ग के निवेशकों के पास है. रिपोर्ट में कहा गया है कि यंग इन्वेस्टर सिंगल स्टॉक लेने में ज्यादा कंफर्टेबल होते हैं.

ट्रेंड

AUM के टर्म में सबसे पॉपुलर ETF में TQQQ (प्रोशर्स अल्ट्राप्रो QQQ)ETF, ARKK (ARK इनोवेशन), ARKG (ARK जीनोमिक रेवोल्युशन), FNGU (बैंक ऑफ मॉन्ट्रियल माइक्रोसेक्टर्स FANG इंडेक्स 3एक्स लीवरेज्ड) और VTI (वेंगार्ड टोटल स्टॉक मार्केट इंडेक्स) शामिल हैं. दिलचस्प बात यह है कि S&P 500 ETFs (VOO, SPY) लोकप्रियता के मामले में काफी नीचे हैं.

कुवेरा वेल्थ के CEO गौरव रस्तोगी ने विशेष रूप से ग्लोबल मार्केट में शेयरों के बजाय  ETF चुनने के कारण बताए.
उन्होंने कहा “LRS (liberalised remittance scheme) के तहत भी विदेश में पैसा भेजना आसान या सस्ता नहीं है. ETF में ये प्रोसेस आसान हो जाता है. भारत में शेयरों का चयन करना जितना मुश्किल है, अंतरराष्ट्रीय मार्केट के लिए करना उससे कहीं ज्यादा मुश्किल है. इसलिए ज्यादातर निवेशक ऐसा करने के लिए इंटरनेशनल इंडेक्स फंड या फंड मैनेजर पसंद करते हैं. एक बार बेचने के बाद, भारत में पैसा वापस लाना अभी भी आसान नहीं है, जबकि अंतर्राष्ट्रीय फंड में सेल सरल है”
अन्य लोकप्रिय ETF में, ARK फंड ETF है जिसमें सबसे ज्यादा ट्रांजेक्शन वॉल्यूम रिकॉर्ड किया गया है.

ग्लोबल सेमीकंडक्टर की कमी ने iShares सेमीकंडक्टर ETF (SOXX) में निवेश को भी आकर्षित किया, जो अब AUM द्वारा प्लेटफॉर्म का सातवां सबसे लोकप्रिय ETF है.

रिटर्न

रिपोर्ट में कहा गया है, “SOXX ETF ने साल-दर-साल 20.3% का रिटर्न दिया है, और पिछले एक साल में लगभग 70% बढ़ा है” क्लीन एनर्जी ETF ने भी अपनी लोकप्रियता बनाए रखी. QCLN (फर्स्ट ट्रस्ट NASDAQ क्लीन एज ग्रीन एनर्जी ETF ), और LIT (ग्लोबल एक्स लिथियम एंड बैटरी टेक ETF) दोनों AUM द्वारा टॉप 10 ETF में शामिल थे.
विनवेस्टा की रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि प्लेटफार्म पर एवरेज अकाउंट साइज पिछले साल के मिडिल में लगभग $2000 से बढ़कर आज लगभग $4700 हो गया है.

Published - July 22, 2021, 08:00 IST