Eicher Motors’: Eicher Motors’ के शेयरधारकों ने हाल ही में आयोजित वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में सिद्धार्थ लाल को कंपनी के प्रबंध निदेशक (मैनेजिंग डायरेक्टर यानी MD) के रूप में इस साल 1 मई से पांच साल के लिए फिर से नियुक्त करने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. इस सप्ताह की शुरुआत में हुई कंपनी की 39वीं एजीएम के दौरान सदस्यों ने लाल के वेतन को बढ़ाने के प्रस्ताव को भी खारिज कर दिया. जहां 73 फीसदी वोट पुनर्नियुक्ति के पक्ष में थे, वहीं बाकी 27 फीसदी इसके खिलाफ थे.
इतने मत अस्वीकृत
प्रस्ताव को पारित करने के लिए डाले गए 75 प्रतिशत मतों के समर्थन की आवश्यकता थी. कुल 21,74,67,139 मतों में से 15,88,49,543 (73.04 प्रतिशत) मत पुनर्नियुक्ति के पक्ष में थे, जबकि 5,86,17,596 (26.95 प्रतिशत) मतों ने प्रस्ताव को अस्वीकृत कर दिया.
कंपनी के सार्वजनिक संस्थागत शेयरधारकों ने विशेष रूप से इस कदम का विरोध किया. श्रेणी में प्राप्त कुल 8,13,98,998 मतों में से, 5,86,16,986 (72 प्रतिशत) ने प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया और सिर्फ 2,27,82,012 (27.98 पालतू प्रतिशत) ने इस कदम का समर्थन किया.
आयशर मोटर्स ने एक नियामक फाइलिंग में कहा, “संकल्प अपेक्षित बहुमत के साथ पारित नहीं किया गया था.” इस बीच, कंपनी के बोर्ड में निदेशक के रूप में लाल की फिर से नियुक्ति की मांग करने वाले एक सामान्य प्रस्ताव को शेयरधारकों ने मंजूरी दे दी. प्रस्ताव के पक्ष में करीब 86 फीसदी वोट पड़े.
Published - August 20, 2021, 07:44 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।