राइडिंग कंपनी ओला ने कर्मचारियों को एप्लाई स्टॉक ऑप्शन (ESOP) देने वाली स्टार्टअप है. ओला ने अपने आईपीओ (IPO) से पहले कहा है कि वह अपने कर्मचारियों को 400 करोड़ रुपये के स्टॉक के अतिरिक्त आवंटन के साथ ईएसओपी पूल का विस्तार 3,000 करोड़ रुपये तक करेगी. ओला के संस्थापक भाविश अग्रवाल के मुताबिक, ईएसओपी (ESOP) कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अपने कर्मचारियों के लिए लांग टर्म में धन कमाने का एक विकल्प देना है. जुलाई की शुरुआत में, ओला को टेमासेक और पीई फंड वारबर्ग पिंकस से संबद्ध प्लम वुड इन्वेस्टमेंट से नए दौर की फंडिंग में 500 मिलियन डॉलर मिले थे.
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के कर्मचारियों को स्टॉक ऑप्शन मिल सकता है. एलआईसी आईपीओ से पहले जनरल रेगुलेंशस, 2021 के तहत नये नॉर्म्स को गुरुवार से लागू भी कर दिया गया है. LIC का IPO FY22 की अंतिम तिमाही में आने की उम्मीद है. वहीं LIC अधिनियम, 1956 के सभी संशोधनों को सार्वजनिक होने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए सरकार द्वारा अधिसूचित किया गया है.
इधर एक अन्य आईपीओ-बाउंड यूनिकॉर्न, वन 97 कम्युनिकेशंस, जो पेटीएम का संचालन करती है उसने 16 जुलाई को अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) जमा किया. कंपनी ने 242,904 स्टॉक विकल्पों को जोड़ने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है, जो अब अपने कुल ईएसओपी पूल को 2,409,428 तक ले जाती है. इस अतिरिक्त ने वन 97 के ईएसओपी पूल का मूल्यांकन 604 मिलियन डॉलर तक ले लिया है और यह भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम में अब तक का सबसे ज्यादा है.
लक्ष्य मीडिया ग्रुप ने हाल ही में अपने कर्मचारियों को उनके हार्ड वर्क, कंपनी से जुड़ाव और कंपनी को आगे ले जाने में उनके योगदान के लिए ईएसओपी के माध्यम से पुरस्कृत करने वाली पहली आउट ऑफ होम मीडिया कंपनी बन गई है.
पिछले साल अन एकेडमी, जेरोधा, Firstcry, BharatPe, Urban Company जैसे बडे स्टार्टअप्स समूह ने ESOP बायबैक की घोषणा की थी.
Fintrackr की रिसर्च के मुताबिक, एक दर्जन कंपनियों ने साल 2021 की पहली छमाही में 10 करोड़ डॉलर से अधिक की ESOP बायबैक की घोषणा की है. Udaan, ShareChat, Razorpay और CRED कुछ ऐसी कंपनियां हैं जिन्होंने पहले ही अपने कर्मचारियों से $73 मिलियन के स्टॉक खरीदे हैं.
ज़ेरोधा के मुताबिक, वह 2021 में 27 मिलियन डॉलर में ईएसओपी खरीदेगा. बी2बी ई-कॉमर्स यूनिकॉर्न उड़ान ने अप्रैल में 23 मिलियन डॉलर मूल्य के ईएसओपी खरीदे, जबकि सोशल मीडिया यूनिकॉर्न, शेयरचैट ने मौजूदा से ईएसओपी के लिए 19 मिलियन डॉलर खर्च किए.
वहीं वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स दिग्गज फ्लिपकार्ट 80 मिलियन डॉलर के ईएसओपी बायबैक की योजना बना रही है, एक ऐसा कदम जो देश में नए करोड़पतियों का एक बड़ा समूह तैयार करेगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।