Dolly Khanna Portfolio: चेन्नई बेस्ड इनवेस्टर डॉली खन्ना (Dolly Khanna) ने जून तिमाही में कम से कम तीन नए स्टॉक्स अपने पोर्टफोलियो में शामिल किए हैं. शेयरहोल्डिंग के आंकड़ों से इस बात का पता चल रहा है. ये कंपनियां हैं- रामा फॉस्फेट्स (Rama Phosphates), शेमारू एंटरटेनमेंट (Shemaroo Entertainment) और एरीज एग्रो (Aries Agro). इसके साथ ही डॉली खन्ना (Dolly Khanna) ने टालब्रोस ऑटोमोटिव (Talbros Automotive) और NCL Industries में अपना स्टेक बढ़ाया है.
इतने उछल गए शेयर
रामा फॉस्फेट्स के शेयर मौजूदा वित्त वर्ष की शुरुआत से अब तक 110% चढ़ चुके हैं. शेमारू एंटरटेनमेंट, एरीज एग्रो, टालब्रोज ऑटोमोटिव और NCL इंडस्ट्रीज के शेयरों में इसी अवधि में 30 फीसदी से लेकर 100 फीसदी तक की तेजी आई है. इसी अवधि में बेंचमार्क BSE सेंसेक्स में 5.78% उछाल आया है.
क्या कहते हैं आंकड़े?
डॉली खन्ना (Dolly Khanna) की गिनती देश के कुछ मशहूर इनवेस्टर्स में होती है. उन्होंने रामा फॉस्फेट्स में गुजरी तिमाही में ही निवेश की शुरुआत की है और उन्होंने इस कंपनी में 1.8 फीसदी स्टेक लिया है. डॉली खन्ना (Dolly Khanna) ने शेमारू एंटरटेनमेंट में 1 फीसदी और एरीज एग्रो में 1.5 फीसदी स्टेक की खरीदारी इस दौरान की है. ट्रेंडलाइन (Trendlyne) के आंकड़ों से इस बात का पता चल रहा है.
डॉली खन्ना (Dolly Khanna) के पास 31 मार्च को खत्म तिमाही में टालब्रोस ऑटोमोटिव में 1.2 फीसदी हिस्सेदारी थी जिसे उन्होंने अब बढ़ाकर 1.5 फीसदी कर लिया है. इसी तरह से NCL इंडस्ट्रीज में भी उनका स्टेक पहले के 1.7 फीसदी से बढ़कर 1.8 फीसदी हो गया है.
इन कंपनियों में कम की हिस्सेदारी
हालांकि, डॉली खन्ना (Dolly Khanna) ने इस दौरान कुछ कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी कम भी की है. मसलन, उन्होंने जून में खत्म तिमाही में मंगलौर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स में अपना स्टेक 1.7 फीसदी से घटाकर 1.5 फीसदी कर लिया है. इसी तरह से उन्होंने रेन इंडस्ट्रीज में हिस्सेदारी 1.3 फीसदी से घटाकर 1.2 फीसदी कर ली है, जबकि न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर में इसे 1.2 फीसदी से घटाकर 1.1 फीसदी कर लिया है.
डॉली खन्ना (Dolly Khanna) का न्यूलैंड लैबोरेटरीज (Nuland Laboratories) में भी स्टेक घटकर 1 फीसदी से नीचे चला गया है. 31 मार्च को खत्म तिमाही में उनके पास इस कंपनी की 1.3 फीसदी हिस्सेदारी थी.
कौन हैं डॉली खन्ना (Dolly Khanna)?
खन्ना को कम मशहूर क्वॉलिटी स्टॉक्स को चुनने के लिए जाना जाता है. वे 1996 से इक्विटी मार्केट में निवेश कर रही हैं और उनके पोर्टफोलियो को पूरी तरह से उनके पति राजीव खन्ना मैनेज करते हैं.
हालिया खरीदारी
हाल में ही डॉली खन्ना (Dolly Khanna) ने दीपक स्पिनर्स के 76,555 शेयरों की खरीदारी 167.20 रुपये प्रति शेयर के भाव पर की थी. ये कंपनी सिंथेटिक यार्न बनाती है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।