DMart: दिग्गज निवेशक राधाकृष्ण दमानी (Radhakishan Damani) की कंपनी डीमार्ट (DMart) के शेयरों में सोमवार को और तेजी आई. कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही (Q1) के लिए अपने प्री-क्वॉर्टर्ली अपडेट जारी किए हैं. डीमार्ट का शेयर बीएसई पर सोमवार को 1.4 फीसदी चढ़कर 3,360.65 रुपये पर बंद हुआ है. NSE पर डीमार्ट (DMart) का शेयर 1.23 फीसदी चढ़कर 3,355 रुपये पर बंद हुआ है.
मुंबई बेस्ड रीटेलर डीमार्ट (DMart) की पेरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) का जून 2021 में खत्म तिमाही में ऑपरेशंस से स्टैंडअलोन रेवेन्यू 31.27 फीसदी बढ़कर 5,031.75 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इससे पिछले फिस्कल की इसी तिमाही में कंपनी को 3,833.23 करोड़ रुपए रेवेन्यू मिला था.
क्या है ब्रोकरेज फर्मों की राय
इस अपडेट पर मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि डीमार्ट (DMart) का रेवेन्यू सालाना आधार पर 30 फीसदी बढ़ा है, लेकिन ये कोविड से पहले की अवधि (Q1 FY20) के लेवल से कम है.
ब्रोकरेज हाउस ने कहा है, “कैटेगरी के आधार पर हमारा अनुमान है कि नॉन-डिसक्रेशनरी रेवेन्यू (फूड और नॉन-फूड FMCG) ने कोविड के पहले के (Q1FY20) के रेवेन्यू के 95 फीसदी को हासिल कर लिया है. डिसक्रेशनरी रेवेन्यू 60 फीसदी के लेवल पर पहुंच गया है. कंपनी के कुल रेवेन्यू में नॉन-डिसक्रेशनरी रेवेन्यू की हिस्सेदारी करीब 70 फीसदी है.”
हालांकि, ब्रोकिंग फर्म ने कहा है कि ये अभी भी दूसरे लिस्टेड अपैरल रीटेलर्स से बढ़िया है जो कि अभी तक कोविड के पहले के स्तर के 35-45 फीसदी पर ही पहुंच सके हैं.
30 जून 2021 को डीमार्ट (DMart) के स्टोर्स की कुल संख्या 238 थी. इसने वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में चार नए स्टोर्स खोले हैं. साथ ही कंपनी के मैनेजमेंट ने कहा है कि कंपनी वित्त वर्ष 2020-22 के दौरान 50 नए स्टोर खोलेगी.
कंपनी 10 जुलाई को अपने तिमाही नतीजे पेश करेगी.
सिटी ने दी सेल रेटिंग
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस सिटी ने इस स्टॉक पर अपनी सेल रेटिंग कायम रखी है. उसने इसके लिए 2,210 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकिंग फर्म ने वित्त वर्ष 2021-22 की उम्मीद से कमजोर शुरुआत को इसकी वजह बताया है. ब्रोकरेज ने कहा है कि डीमार्ट (DMart) का रेवेन्यू उसकी उम्मीद से 20 फीसदी कम है.
हालांकि, मोतीलाल ओसवाल 3,105 रुपये प्रति शेयर के प्राइस टारगेट के साथ इस स्टॉक पर न्यूट्रल है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।