रिटेल चेन D-Mart चलाने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) सितंबर 2021 में खत्म तिमाही के दौरान स्टैंडअलोन रेवेन्यू 46.6% बढ़कर 7,649.64 करोड़ रुपये हो गया है. एक साल पहले की इसी जुलाई से सितंबर तिमाही में कंपनी को 5,218.5 करोड़ रुपये रेवेन्यू हासिल हुआ था. BSE ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी है.
एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा है, “30 सितंबर 2021 को खत्म तिमाही में ऑपरेशंस से मिलने वाला स्टैंडअलोन रेवेन्यू 7,649.64 करोड़ रुपये रहा है.” 30 सितंबर को कंपनी के कुल स्टोर्स की संख्या 246 थी.
वित्त वर्ष 2019-20 के महामारी से पहले के क्वार्टर में कंपनी का रेवेन्यू 5,949.01 करोड़ रुपये रहा है.
एवेन्यू सुपरमार्ट्स पर राधाकिशन दमानी और उनके परिवार का मालिकाना हक है. डीमार्ट बेसिक होम और पर्सनल प्रोडक्ट्स को महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, एनसीआर, तमिलनाडु, पंजाब और राजस्थान में बेचती है.
Published - October 3, 2021, 02:09 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।