Devyani International IPO: प्राथमिक बाजार में निवेशकों की भारी दिलचस्पी को देखते हुए, देवयानी इंटरनेशनल (Devyani International IPO) की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) को शुरुआती शेयर बिक्री के पहले दिन निवेशकों का जबरदस्त रेस्पॉन्स मिला है. देवयानी इंटरनेशनल (Devyani International IPO) का इश्यू पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया है. अब तक इस IPO को 1.55 गुना अभिदान मिला है, जिसका नेतृत्व खुदरा निवेशकों ने किया है, जिन्होंने इश्यू के अपने हिस्से को ओवरसब्सक्राइब किया है.
सार्वजनिक पेशकश (IPO) के जरिए देवयानी इंटरनेशनल (Devyani International) द्वारा पेश किए गए 11,25,69,719 शेयरों के मुकाबले 1.55 बजे तक 17,43,53,685 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई हैं. कंपनी ने अपने IPO के लिए 86-90 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है और प्राइस बैंड के ऊपरी छोर पर पब्लिक इश्यू से 1,838 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है.
खुदरा निवेशकों (रिटेल इन्वेस्टर्स) के लिए रिजर्व कोटा अब तक 6 गुना से अधिक सब्सक्राइब हो चुका है. भारत में पिज्जा हट, KFC और कोस्टा कॉफी की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी ने बुधवार को कहा कि उसने एंकर निवेशकों से 825 करोड़ रुपये जुटाए हैं. एक बयान के मुताबिक, कंपनी ने 41 एंकर निवेशकों को 90 रुपये के हिसाब से 9.16 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित करने का फैसला किया है, जो कुल मिलाकर 825 करोड़ रुपये है.
Devyani International IPO के लिए मंगलवार को एंकर बुक में कुल 28 विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने हिस्सा लिया. उनमें से कुछ अबू धाबी निवेश प्राधिकरण, फिडेलिटी, गोल्डमैन सैक्स, सिंगापुर के मौद्रिक प्राधिकरण, अबू धाबी निवेश परिषद, सिंगापुर सरकार, जुपिटर एसेट मैनेजमेंट, नोमुरा और मैक्वेरी थे. तीन दिवसीय प्रारंभिक शेयर बिक्री (IPO) 6 अगस्त को बंद होगा.