सप्लाई चेन कंपनी डेलीवरी (Delhivery) ने 7,460 करोड़ रुपये का IPO पेश करने के लिए सेबी के पास दस्तावेज जमा किए हैं. पब्लिक ऑफर में पांच हजार करोड़ रुपये के फ्रेश इशू और 2,460 करोड़ रुपये के ऑफर फॉर सेल (OFS) होंगे.
OFS के तहत डेली CMF PTE लिमिटेड 400 करोड़ रुपये, CA स्विफ्ट इन्वेस्टमेंट्स 920 करोड़ रुपये, SVF डोरबेल 750 करोड़ रुपये और टाइम्स इंटरनेट 330 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी. इनके साथ कपिल भारती 14 करोड़ रुपये, मोहित टंडन 40 करोड़ रुपये और सूरज सहारन छह करोड़ रुपये के शेयर पेश करेंगी.
फ्रेश इशू से होने वाली कमाई का इस्तेमाल ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक ग्रोथ और आम कारोबारी कार्यों के लिए किया जाएगा. ई-कॉमर्स लॉजिस्टिक्स कंपनी देशभर में 17,045 पोस्टल इंडेक्स कोड पर सुविधाएं देती है. इसके 21,342 एक्टिव कस्टमर हैं.