Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को 0.55 फीसद या 336.46 अंक की गिरावट के साथ 60,923.50 पर बंद हुआ. सेंसेक्स आज बढ़त के साथ 61,557.94 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 61,621.20 अंक तक और न्यूनतम 60,485.65 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 11 शेयर हरे निशान पर और 19 शेयर लाल निशान पर थे.
सेंसेक्स के शेयरों में गुरुवार को कोटक बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, एसबीआई और एक्सिस बैंक में सबसे अधिक बढ़त दर्ज हुई. वहीं, एशियन पेंट, रिलायंस, इंफोसिस, डा रेड्डी, टाटा स्टील और टीसीएस में सबसे अधिक गिरावट दर्ज हुई.
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) गुरुवार को 0.48 फीसद या 88.50 अंक की गिरावट के साथ 18,178.10 पर बंद हुआ. यह 18,382.70 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 18,384.20 अंक तक और न्यूनतम 18,048 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 22 शेयर हरे निशान पर और 28 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे.
निफ्टी के इन शेयरों में रही सबसे अधिक हलचल
निफ्टी के शेयरों में गुरुवार को कोटक बैंक, टाटा मोटर्स, ग्रेसिम, बीपीसीएल और एचडीएफसी में सबसे अधिक बढ़त दर्ज की गई. वहीं, एशियन पेंट, हिंडाल्को, रिलायंस, इंफोसिस और हीरो मोटर्स में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई.