Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को 0.18 फीसद या 109.40 अंक की गिरावट के साथ 60,029.06 पर बंद हुआ. सेंसेक्स आज बढ़त के साथ 60,360.61 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 60,421.14 अंक तक और न्यूनतम 59,881.75 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 14 शेयर हरे निशान पर और 16 शेयर लाल निशान पर थे.
सेंसेक्स के शेयरों में मंगलवार को मारुति, टाइटन, एनटीपीसी, एसबीआई, लार्सन एंट टूब्रो और बजाज फाइनेंस में बढ़त दर्ज हुई. वहीं, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, रिलायंस, इंडसइंड बैंक और डा रेड्डी में सबसे अधिक गिरावट दर्ज हुई.
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) मंगलवार को 0.23 फीसद या 40.70 अंक की गिरावट के साथ 17,888.95 पर बंद हुआ. यह 17,970.905 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 18,012.25 अंक तक और न्यूनतम 17,847.60 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 20 शेयर हरे निशान पर और 30 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे.
निफ्टी के इन शेयरों में रही सबसे अधिक गिरावट
निफ्टी के शेयरों में मंगलवार को मारुति, एनटीपीसी, टाइटन, एसबीआई और लार्सन एंड टूब्रो में सबसे अधिक बढ़त दर्ज की गई. वहीं, टाटा स्टील, ग्रेसिम, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को और एचसीएल टेक में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई.