Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुआ है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को 0.75 फीसद या 459.64 अंक की बढ़त के साथ 61,765.59 पर बंद हुआ. सेंसेक्स आज बढ़त के साथ 61,817.32 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 61,963.07 अंक तक और न्यूनतम 61,624.65 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 शेयर हरे निशान पर और 15 शेयर लाल निशान पर थे.
सेंसेक्स के शेयरों में सोमवार को इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति, आईटीसी और एक्सिस बैंक में सबसे अधिक बढ़त दर्ज हुई. वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक, डा रेड्डी, एशियन पेंट, बजाज-ऑटो और पावरग्रिड में सबसे अधिक गिरावट दर्ज हुई.
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) सोमवार को 0.76 फीसद या 138.75 अंक की बढ़त के साथ 18,477.30 पर बंद हुआ. यह 18,500.10 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 18,543.15 अंक तक और न्यूनतम 18,445.30 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 29 शेयर हरे निशान पर और 21 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे.
निफ्टी के इन शेयरों में रही सबसे अधिक हलचल
निफ्टी के शेयरों में सोमवार को हिंडाल्को, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा मोटर्स में सबसे अधिक बढ़त दर्ज की गई. वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसएल टेक, डा रेड्डी, एशियन पेंट और ब्रिटानिया में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई.
Published - October 18, 2021, 03:45 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।