Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को 0.74 फीसद या 456.09 अंक की गिरावट के साथ 61,259.96 पर बंद हुआ. सेंसेक्स आज बढ़त के साथ 61,800.07 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 61,880.36 अंक तक और न्यूनतम 61,109.29 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 7 शेयर हरे निशान पर और 23 शेयर लाल निशान पर थे.
सेंसेक्स के शेयरों में बुधवार को भारती एयरटेल, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस और एक्सिस बैंक में सबसे अधिक बढ़त दर्ज हुई. वहीं, टाइटन, एचयूएल, एनटीपीसी, लार्सन एंड टूब्रो, पावरग्रिड और बजाज फिनसर्व में सबसे अधिक गिरावट दर्ज हुई.
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) बुधवार को 0.83 फीसद या 152.15 अंक की गिरावट के साथ 18,266.60 पर बंद हुआ. यह 18,439.90 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 18,458.30 अंक तक और न्यूनतम 18,209.35 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 11 शेयर हरे निशान पर और 39 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे.
निफ्टी के इन शेयरों में रही सबसे अधिक हलचल
निफ्टी के शेयरों में बुधवार को भारती एयरटेल, एसबीआई, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक और अडानी पोर्ट्स में सबसे अधिक बढ़त दर्ज की गई. वहीं, हिंडाल्को, बीपीसीएल, टाइटन, बजाज फिनसर्व और एचयूएल में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई.