Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए हैं. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को 0.72 फीसद या 433.13 अंक की गिरावट के साथ 59,919.69 पर बंद हुआ. सेंसेक्स आज गिरावट के साथ 60,291.70 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 60,293.25 अंक तक और न्यूनतम 59,656.26 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 6 शेयर हरे निशान पर और 24 शेयर लाल निशान पर थे.
सेंसेक्स के शेयरों में गुरुवार को टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस, टीसीएस, इंडसइंड बैंक और टाटा स्टील में सबसे अधिक बढ़त दर्ज हुई. वहीं, एसबीआई, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, सनफार्मा, बजाज फाइनेंस और एशियन पेंट में सबसे अधिक गिरावट दर्ज हुई.
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) गुरुवार को 0.8 फीसद या 143.60 अंक की गिरावट के साथ 17873.60 पर बंद हुआ. यह 17,967.45 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 17,971.35 अंक तक और न्यूनतम 17,798.20 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 8 शेयर हरे निशान पर, 41 शेयर लाल निशान पर और एक शेयर बिना किसी बदलाव के साथ ट्रेड करता दिखा.
निफ्टी के इन शेयरों में रही सबसे अधिक गिरावट
निफ्टी के शेयरों में गुरुवार को टाइटन, हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील, टीसीएस और महिंद्रा एंड महिंद्रा में सबसे अधिक बढ़त दर्ज की गई. वहीं, एसबीआई, ओएनजीसी, एसबीआई लाइफ, बजाज फिनसर्व और टेक महिंद्रा में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई.
Published - November 11, 2021, 04:16 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।