Chemplast Sanmar IPO Details: स्पेशलिटी केमिकल निर्माता कंपनी केमप्लास्ट सनमार लिमिटेड 10 अगस्त को अपने 3,850 करोड़ रुपये के आईपीओ (IPO) के साथ बाजार में उतर रही है. इस ऑफर से जुड़ी कई बातें हैं जिन्हें आपको जानना चाहिए. आपको बता दें कि ऑफर सब्सक्रिप्शन रिटेल निवेशकों के लिए 10 अगस्त को खुलेगा और बिडिंग 12 अगस्त को बंद होगी. स्पेशलिटी केमिकल मेकर के लिए प्राइस बैंड 530-541 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. जिसकी फेस वैल्यू 5 रुपये प्रति शेयर है.
निवेशक न्यूनतम 27 इक्विटी शेयरों के लिए या उसके मल्टीपल्स में बोली लगा सकते हैं. इसका मतलब है कि केमप्लास्ट सनमार लिमिटेड (Chemplast Sanmar IPO) के IPO में प्रवेश की संभावना के लिए इसके न्यूनतम मूल्य पर कम से कम 14,310 रुपए का निवेश करना होगा. एक रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट या 351 शेयरों के लिए 1,89,891 रुपये में आवेदन कर सकता है.
3,850 करोड़ रुपये के IPO में कंपनी (Chemplast Sanmar IPO) 1,300 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर और 2,550 करोड़ रुपये का एक OFS (ऑफर फॉर सेल ) शामिल है.ऑफर फॉर सेल के तहत सनमार होल्डिंग्स 2463 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी. जबकि सनमार इंजीनियरिंग सर्विसेज अपने 86.5 करोड़ इक्विटी शेयर बेचेगी.
आईपीओ के माध्यम से चेन्नई स्थित कंपनी (Chemplast Sanmar IPO) का उद्देश्य 3,850 करोड़ रुपए जुटाने का है. अपने आईपीओ से जुटाए धन का इस्तेमाल कंपनी एनसीडी (नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर्स) को समय से पूर्व भुनाने और कंपनी के कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी.
इस इश्यू का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 15 फीसदी नॉन-इस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए और 10 फीसदी रीटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है.
केमप्लास्ट सनमार (Chemplast Sanmar IPO) स्पेशयलिटी केमिकल बनाती है. इसका फोकस स्पेशयलिटी पेस्ट PVC रेजिन और स्टार्टिंग मैटेरियल के लिए कस्टम मैन्यूफैक्चरिंग पर है. इसके अलावा यह फार्मा, एग्रो-केमिकल और फाइन केमिकल्स सेक्टर के लिए इंटरीमिडियरी प्रोडक्ट भी बनाती है.
यह कास्टिक सोडा, क्लोरोकेमिकल्स, हाइड्रोजन पेरोक्साइड, रेफ्रिजरेंट गैस और औद्योगिक नमक जैसे अन्य प्रकार के रसायनों का उत्पादन भी करती है.कंपनी की चार मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं. जिनमें से 3 तमिलनाडु में मेट्टूर, बेरीगई और कुड्डालोर में स्थित हैं और एक कराईकल में पुडुचेरी में स्थित है.
कंपनी ने वित्त वर्ष 2019 में 1,266.77 करोड़ रुपये की तुलना में कुल 3,815.11 करोड़ रुपये का रेवेनुए दर्ज किया. इसी अवधि के दौरान कंपनी का मुनाफा लगभग 4 गुना हो गया, जो वित्त वर्ष 2019 में 118.46 रुपये से वित्त वर्ष 2021 में 410.24 करोड़ रुपये रहा है.
इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर ICICI सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, क्रेडिट सुइस सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, IIFL सिक्योरिटीज, एंबिट, BoB कैपिटल मार्केट्स, HDFC बैंक, इंडसइंड बैंक और यस मर्चेंट बैंकर हैं. इस इश्यू का रजिस्ट्रार KFintech है.
आपको बता दें कि रिफंड की शुरुआत 20 अगस्त तक होगी. जबकि इक्विटी शेयरों का क्रेडिट आवंटी के डिपॉजिटरी खातों में 18 अगस्त को किया जाएगा. स्पेशयलिटी केमिकल कंपनी के 24 अगस्त, 2021 को शेयर बाजार में आने की उम्मीद है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।