Chemplast Sanmar IPO: दलाल स्ट्रीट में लगातार कंपनियां अपने आईपीओ लॉन्च कर रही हैं. केमप्लास्ट सनमार का आईपीओ इस हफ्ते का चौथा आईपीओ है. इस स्पेशलिटी केमिकल निर्माता कंपनी का आईपीओ आज 10 अगस्त से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. 3,850 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के लिए बिडिंग 12 अगस्त को बंद होगी. इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 530-541 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. वहीं, फेस वैल्यू 5 रुपये प्रति शेयर है.
लॉट साइज
निवेशक न्यूनतम 27 इक्विटी शेयरों के लिए या उसके मल्टीपल्स में बोली लगा सकते हैं. इसका मतलब है कि केमप्लास्ट सनमार लिमिटेड (Chemplast Sanmar IPO) के IPO में प्रवेश की संभावना के लिए इसके न्यूनतम मूल्य पर कम से कम 14,310 रुपए का निवेश करना होगा. एक रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट या 351 शेयरों के लिए 1,89,891 रुपये में आवेदन कर सकता है.
इश्यू साइज
3,850 करोड़ रुपये के IPO में कंपनी (Chemplast Sanmar IPO) 1,300 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर और 2,550 करोड़ रुपये का एक OFS (ऑफर फॉर सेल ) शामिल है. ऑफर फॉर सेल के तहत सनमार होल्डिंग्स 2463 करोड़ रुपये के शेयर बेच रही है. जबकि सनमार इंजीनियरिंग सर्विसेज अपने 86.5 करोड़ इक्विटी शेयर बेच रही है. इस इश्यू का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 15 फीसदी नॉन-इस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए और 10 फीसदी रीटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है.
उद्देश्य
आईपीओ के माध्यम से चेन्नई स्थित कंपनी (Chemplast Sanmar IPO) का उद्देश्य 3,850 करोड़ रुपए जुटाने का है. अपने आईपीओ से जुटाए धन का इस्तेमाल कंपनी एनसीडी (नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर्स) को समय से पूर्व भुनाने और कंपनी के कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी.
क्या काम करती है कंपनी
केमप्लास्ट सनमार (Chemplast Sanmar IPO) स्पेशयलिटी केमिकल बनाती है. इसका फोकस स्पेशयलिटी पेस्ट PVC रेजिन और स्टार्टिंग मैटेरियल के लिए कस्टम मैन्यूफैक्चरिंग पर है. इसके अलावा यह फार्मा, एग्रो-केमिकल और फाइन केमिकल्स सेक्टर के लिए इंटरीमिडियरी प्रोडक्ट भी बनाती है. यह कास्टिक सोडा, क्लोरोकेमिकल्स, हाइड्रोजन पेरोक्साइड, रेफ्रिजरेंट गैस और औद्योगिक नमक जैसे अन्य प्रकार के रसायनों का उत्पादन भी करती है.कंपनी की चार मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं. जिनमें से 3 तमिलनाडु में मेट्टूर, बेरीगई और कुड्डालोर में स्थित हैं और एक कराईकल में पुडुचेरी में स्थित है.
फाइनेंशियल स्थिति
कंपनी ने वित्त वर्ष 2019 में 1,266.77 करोड़ रुपये की तुलना में कुल 3,815.11 करोड़ रुपये का रेवेनुए दर्ज किया. इसी अवधि के दौरान कंपनी का मुनाफा लगभग 4 गुना हो गया, जो वित्त वर्ष 2019 में 118.46 रुपये से वित्त वर्ष 2021 में 410.24 करोड़ रुपये रहा है.
बुक रनिंग लीड मैनेजर और रजिस्ट्रार
इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर ICICI सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, क्रेडिट सुइस सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, IIFL सिक्योरिटीज, एंबिट, BoB कैपिटल मार्केट्स, HDFC बैंक, इंडसइंड बैंक और यस मर्चेंट बैंकर हैं. इस इश्यू का रजिस्ट्रार KFintech है.
टाइमलाइन
आपको बता दें कि रिफंड की शुरुआत 20 अगस्त तक होगी. जबकि इक्विटी शेयरों का क्रेडिट आवंटी के डिपॉजिटरी खातों में 18 अगस्त को किया जाएगा. स्पेशयलिटी केमिकल कंपनी के 24 अगस्त, 2021 को शेयर बाजार में आने की उम्मीद है.
ग्रे मार्केट
ग्रे मार्केट में कंपनी कंपनी के शेयर की कीमत 571 रुपये है, जो इश्यू प्राइस मूल्य 541 रुपये से 30 रुपये या 5.54% अधिक है.
ब्रोकरेज व्यू
ब्रोकरेज फर्म एंजेल ब्रोकिंग ने इस इश्यू के लिए न्यूट्रल रेटिंग दी है. एंजेल ब्रोकिंग का मानना है कि भारत का विशेष रासायनिक उद्योग कोविड -19 महामारी के बाद आपूर्ति श्रृंखलाओं के स्थानांतरण के सबसे बड़े लाभार्थियों में से एक होने जा रहा है. हमें कंपनी के उच्च ऋण और नकारात्मक नेटवर्थ पर चिंता है. प्राइस बैंड के ऊपरी छोर पर स्टॉक 17.7xFY21 EPS (अर्निंग प्रति शेयर) के P/E (प्राइस टू अर्निंग) गुणक पर ट्रेड करेगा, जो कि अन्य केमिकल प्लेयर्स से डिस्काउंट पर है.
च्वाइस ब्रोकिंग ने इस इश्यू के बारे में बताया कि इसे लंबी अवधि को ध्यान में रखते हुए सब्सक्राइब करना चाहिए. ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि वित्त वर्ष 2021 तक, कंपनी की नेटवर्थ नकारात्मक थी. हालांकि, आईपीओ के बाद यह सकारात्मक हो जाएगी. कंपनी फ्रेश इश्यू से 1300 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर रही है. इनमें से करीब 1240 करोड़ का उपयोग कंपनी द्वारा जारी गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के शीघ्र रिडेम्पशन के लिए किया जाएगा. नतीजतन, रिडेम्पशन के बाद डेट टू इक्विटी रेशियो 1.1-1.2x के आसपास रहने की संभावना है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।