देश की सबसे बड़ी डीमैट डिपॉजिटरी सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड यानी CDSL के एक्टिव डीमैट खातों (Demat account) की संख्या 4 करोड़ के पार पहुंच गई है. CDSL ने एक बयान में बताया है कि सक्रिय डीमैट खातों (Demat account) के इस आंकड़े के साथ इस समय वह देश का सबसे बड़ा डिपॉजिटरी है.
इससे पहले फरवरी में देश में डीमैट खाताधारकों (Demat account) की संख्या 5 करोड़ के पार होने की खबर आई थी. उस समय CDSL के सक्रिय डीमैट खातों (Demat account) की संख्या 3 करोड़ थी. इसका मतलब हुआ कि बीते 4 माह में CDSL के सक्रिय डीमैट खातों (Demat account) की संख्या में 1 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है. जनवरी 2020 तक CDSL के पास 2 करोड़ डीमैट खाते थे. इसके बाद एक साल के भीतर ही उसके डीमैट खातों की संख्या तेजी से बढ़कर 3 करोड़ के स्तर पर पहुंच गई.
क्या है CDSL?
CDSL डिपॉजिटरी निवेशकों को इलेक्ट्रॉनिक रूप में खाता (डीमैट) खोलकर प्रतिभूतियों को जमा करने की सुविधा देती है. इसके एवज में वह खाता धारकों से लेनदेन शुल्क, खाता रख-रखाव शुल्क और डिपॉजिटरी प्रतिभागियों द्वारा भुगतान किए गए निपटान शुल्क से आय अर्जित करती है.
इसके अलावा, CDSL उन कंपनियों द्वारा भुगतान किए गए वार्षिक शुल्क, कॉर्पोरेट कार्रवाई और ई-वोटिंग शुल्क के माध्यम से भी कमाती है, जिनकी प्रतिभूतियों को डिपॉजिटरी सिस्टम में स्वीकार किया जाता है. देश की प्रमुख डीमैट (Demat account) डिपॉजिटरी CDSL ने 1999 में काम करना शुरू किया था.
इसलिए बढ़ रहे डीमैट खाते (Demat account)
जानकारों के अनुसार कोरोना के पश्चात् अप्रैल 2020 में लगे लॉकडाउन के बाद से ही डीमैट अकाउंट होल्डर्स की संख्या तेजी से बढ़ी है.
कोरोना काल में भी शेयर बाजारों के नित नई ऊंचाइयां छूने से बहुत से लोग इनमें निवेश के प्रति आकर्षित हुए हैं. दरअसल कोरोना काल में बहुत से लोगों की नौकरियां छूट जाने या घर में बैठे रहने जैसी वजहों से लोग आमदनी के लिए शेयर बाजार में निवेश करने की ओर तेजी से आकर्षित हो रहे हैं.
लॉकडाउन में ज्यादातर काम-धंधे ठप पड़े रहने के कारण लोगों के पास शेयर बाजार के अलावा और कहीं निवेश करने के कोई खास अवसर भी उपलब्ध नहीं थे इसी के चलते बड़ी संख्या में लोगों ने शेयर बाजार की ओर रुख किया, जिसके चलते डीमैट खातों (Demat account) की संख्या में यह बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।