CarTrade Tech IPO Listing: कारट्रेड टेक के आईपीओ में निवेश करने वालों के लिए अच्छी खबर नहीं है. कंपनी का शेयर डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुआ है. मुंबई स्थित इस कंपनी का शेयर 1618 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस की तुलना में 1.11 फीसद के डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ है. यह शेयर बीएसई पर 1600 रुपये पर और एएसई पर 1599.80 रुपये पर लिस्ट हुआ है. शुक्रवार को बाजार में बिकवाली का माहौल होने के कारण यह आईपीओ डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुआ.
शुरुआती कारोबार में भी इस शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है. शुक्रवार सुबह 10 बजकर 19 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर कारट्रेड का शेयर (CarTrade Share Price) 6.07 फीसद या 97.05 रुपये की गिरावट के साथ 1502.95 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. इस तरह आईपीओ में पैसा लगाने वालों को अब तक 6.86 फीसद का घाटा हो चुका है.
कंपनी का ऑफर सब्सक्रिप्शन के लिए 9 अगस्त को खुला था और 11 अगस्त को बंद हुआ था. मल्टी-चैनल ऑटो प्लेटफॉर्म के लिए प्राइस बैंड 1,585-1,618 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. कारट्रेड टेक के 2,998.51 करोड़ रुपये के IPO में शेयरधारकों और प्रवर्तकों की तरफ से 1.85 करोड़ शेयरों की बिक्री (ऑफर फॉर सेल) की पेशकश की गई थी. OFS में CMDB II की तरफ से 22.6 लाख, हाईडेल इन्वेस्टमेंट द्वारा 84.09 लाख, मैक्रिची इन्वेस्टमेंट्स Pte की ओर से 50.76 लाख, स्प्रिंगफील्ड वेंचर इंटरनेशनल द्वारा 17.65 लाख और बीना विनोद सांघी द्वारा 1.83 लाख शेयर बिक्री के लिए रखे गए थे.
इस इश्यू में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) को 35.45 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि नॉन- इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के हिस्से को 41 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स (RII) कोटा 2.75 गुना सब्सक्राइब किया गया.
एक्सिस कैपिटल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) ऑफर के मैनेजर थे.
कारट्रेड टेक एक मल्टी-चैनल ऑटो प्लेटफॉर्म प्रदान करने वाली कंपनी है. कंपनी कारवाले, कारट्रेड, श्रीराम ऑटोमॉल, बाइकवाले, कारट्रेड एक्सचेंज, एड्रोइट ऑटो और ऑटोबिज जैसे ब्रांड्स का संचालन करती है. यह प्लेटफॉर्म ग्राहकों, डीलरों, उपकरण निर्माताओं और अन्य व्यवसायों को नए-पुराने वाहनों की खरीदारी और बिक्री के लिए जोड़ता है.
31 मार्च, 2021 को खत्म हुए वित्तीय वर्ष के लिए कंपनी ने वित्त वर्ष 2019 में कमाए गए 266.81 करोड़ रुपये की तुलना में 281.52 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया था. वहीं, वित्त वर्ष 2019 के 25.92 करोड़ रुपये की तुलना में वित्त वर्ष 2021 में इसका मुनाफा चौगुना होकर 101.07 करोड़ रुपये हो गया.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।