Buy Multiplex Stocks: दो मल्टीप्लेक्स ऑपरेटर्स PVR और आईनॉक्स लेजर के शेयर बढ़ रहे हैं क्योंकि महाराष्ट्र में थिएटर और ऑडिटोरियम 22 अक्टूबर 2021 से सभी कोविड सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए खोले जाएंगे. SOP (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) पर काम हो रहा है, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के ऑफिस ने 25 सितंबर 2021 को ट्वीट किया. पिछले एक महीने में PVR के शेयरों में 16.11% और आईनॉक्स लेजर के शेयरों में 21.33% की बढ़ोतरी हुई है, जबकि इसी अवधि के दौरान सेंसेक्स 4.64% बढ़ा.
फिर से थियेटर खोलने के अनाउंसमेंट के तुरंत बाद, बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट को फाइनल किया गया – 4 नवंबर (दिवाली वीकेंड) को ‘सूर्यवंशी’ और 24 दिसंबर (क्रिसमस वीकेंड) पर ’83’ को रिलीज किया जाएगा. अब दिसंबर तिमाही में ही 10 बॉलीवुड फिल्में रिलीज होंगी.
PVR, आईनॉक्स लेजर दोनों ने दूसरी लहर के शुरुआत में निचले स्तरों को देखा लेकिन मौजूदा स्थिति में, JM फाइनेंशियल ने निवेश के मामले पर नए सिरे से विचार किया.
JM फाइनेंशियल के विक्की पंजाबी ने कहा,“टाइटन और जुबिलेंट फूडवर्क्स जैसे स्टॉक जिन्होंने FY21 के अंत में लगभग पूरी रिकवरी देखी है और सेक्टर कंसोलिडेशन से गेन किया इसके विपरीत, मल्टीप्लेक्स, जहां ऑन ग्राउंड रिकवरी अभी बाकी है.
उम्मीद है Q4FY22 में मल्टीप्लेक्स लगभग पूरी रिकवरी आते हुए देखेंगे जिसकी वजह है प्रतिबंधों में ढील, कंज्यूमर सेंटिमेंट और खास तौर से, मूवी-रिलीज कैलेंडर का नॉर्मलाइजेशन)”
मल्टीप्लेक्स का प्रॉफिट महामारी से पहले देखे गए लेवल को पार करना चाहिए. JM फाइनेंशियल द्वारा जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है, “थियेटर्स के लिए OTT की बढ़ती पैठ एक रिस्क है, लेकिन पिछले अनुभव ने यह साफ कर दिया है कि OTT (कुछ बड़ी बॉलीवुड फिल्मों सहित) पर सीधे रिलीज होने वाली फिल्मों को लॉकडाउन से पहले सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्मों की तुलना में दर्शकों का बहुत कम रिस्पॉन्स मिला.
यह ‘F9: द फास्ट सागा’ और ‘ब्लैक विडो’ जैसी हॉलीवुड फिल्मों की तुलना से भी ये साफ तौर पर दिखा – जो पहले के ग्लोबल कलेक्शन का लगभग दोगुना था क्योंकि ‘F9’ एक्सक्लूसिवली थियेटर में रिलीज हुई थी जबकि ‘ब्लैक विडो’ थियेटर और OTT पर एक साथ रिलीज हुई थी. ”
पंजाबी ने कहा कि थियेट्रिकल रिलीज मूवी कंटेंट को मोनेटाइज करने का सबसे अच्छा तरीका है, कंटेंट प्रोड्यूसर्स को थियेटर की ओर वापस जाना चाहिए, जिससे समय के साथ पूर्व-महामारी के लेवल तक जाने में मदद मिलेगी.
जबकि PVR और आईनॉक्स दोनों को काफी फायदा हुआ है, आईनॉक्स अपने एफिशिएंट कैपिटल-एलोकेशन प्रैक्टिस और एक मजबूत BS के चलते JM फाइनेंशियल की पसंदीदा पिक बना हुआ है.
हाल की तेजी के बाद भी, आईनॉक्स स्टॉक फ्यूचर ग्रोथ के लिए अनुकूल संभावनाओं के बावजूद, पहले से ही ऑपरेशनल सभी स्क्रीन को पूरी तरह से कैप्चर नहीं कर रहा है.
ब्रोकरेज फर्म ने आईनॉक्स लेजर के लिए 455 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है, जो मौजूदा स्तरों से 22% ऊपर है. जबकि PVR के लिए टारगेट प्राइस 1,825 रुपये प्रति शेयर है जो मौजूदा स्तरों से 17% ऊपर है.
(डिसक्लेमर: इस आर्टिकल में रिकमेंडेशन रिसर्च और ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गई हैं. मनी 9 और उसका मैनेजमेंट उनकी निवेश सलाह के लिए कोई जिम्मेदारी नहीं लेते हैं. कृपया निवेश करने से पहले अपने निवेश सलाहकार से सलाह लें.)
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।