BSE में लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण शुक्रवार को 2,43,73,800.36 करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. बीएसई का बेंचमार्क सेंसेक्स शुक्रवार को पहली बार 175.62 अंक चढ़कर 56,000 अंक के ऊपर बंद हुआ. दिन के दौरान यह 239.13 अंक बढ़कर 56,188.23 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में BSE में लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,43,73,800.36 करोड़ रुपये रहा. दो दिन की मार्केट रैली में निवेशकों को 2,20,292.05 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है.
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, “भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सकारात्मक क्षेत्र में बने रहे, भले ही वैश्विक बाजारों में मिश्रित कारोबार हुआ, क्योंकि निवेशकों को जैक्सन होल आर्थिक संगोष्ठी से घोषणाओं का इंतजार था.” 30-शेयर पैक में अल्ट्राटेक सीमेंट 3.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ सबसे अधिक लाभ में रहा.
इसके बाद एलएंडटी, डॉ रेड्डीज, सन फार्मा, बजाज फिनसर्व, टीसीएस, भारती एयरटेल और कोटक बैंक का स्थान रहा. इसके विपरीत, इंफोसिस, इंडसइंड बैंक, एमएंडएम, नेस्ले इंडिया पिछड़ गए.