भारतीय शेयर बाजार में आया रिकॉर्ड उछाल, भारत दुनिया का 5वां सबसे बड़ा देश बना 

BSE-listed Companies Value: BSE पर लिस्टेड सभी कंपनियों का टोटल मार्केट कैप 260 लाख करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया.

Buy Stocks:

कोटक महिंद्रा बैंक (KMBL) माइक्रो, स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज मिनिस्ट्री, भारत सरकार और नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन द्वारा समर्थित अपनी इंडिया एक्सपोर्ट्स 2021 इनीशिएटिव के लिए एक नॉन-प्रॉफिटेबल ऑर्गनाइजेशन इंडिया SME फोरम के साथ पार्टनरशिप कर रहा है.

कोटक महिंद्रा बैंक (KMBL) माइक्रो, स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज मिनिस्ट्री, भारत सरकार और नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन द्वारा समर्थित अपनी इंडिया एक्सपोर्ट्स 2021 इनीशिएटिव के लिए एक नॉन-प्रॉफिटेबल ऑर्गनाइजेशन इंडिया SME फोरम के साथ पार्टनरशिप कर रहा है.

BSE-listed Companies Value: भारतीय शेयर बाजार में आई रिकॉर्ड उछाल ने भारतीय शेयर मार्केट को दुनिया के टॉप 5 देशों की लिस्ट में शामिल कर दिया है. गुरुवार को आई रिकॉर्ड उछाल के बाद कुल मार्केट वैल्यूएशन के आधार पर भारत दुनिया का 5वां सबसे बड़ा बाजार बन गया है. BSE पर लिस्टेड सभी कंपनियों का टोटल मार्केट कैप 260 लाख करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया. बीएसई के सीईओ आशीष चौहान ने ट्वीट कर बताया कि BSE पर लिस्ट कंपनियों का कुल बाजार कैप 260.78 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है. 73.5 रुपये प्रति डॉलर के मार्केट एक्सचेंज रेट पर भारत का मार्केट कैप (M-Cap) 16 सितंबर 2021 को 3.54 लाख करोड़ डॉलर के स्तर पर पहुंच गया. चौहान के मुताबिक मार्केट वैल्यू के आधार पर इंडिया दुनिया का 5वां सबसे बड़ा देश बन गया है.

मूल्यवान बाजारों में अमेरिका टॉप पर

आशीष चौहान ने बताया कि अलग-अलग समय और क्षेत्रों के कारण विश्व स्तर पर विभिन्न शेयर बाजारों के लिए वास्तविक समय के आधार पर सटीक तुलनीय डेटा प्राप्त करना थोड़ा मुश्किल होता है.

फिलहाल सबसे मूल्यवान बाजारों में अमेरिका (50 ट्रिलियन अमरीकी डालर से अधिक), चीन, जापान, हांगकांग और यूके शामिल हैं.

गुरुवार को बढ़त के अपने लगातार तीसरे सत्र में, 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 417.96 अंक या 0.71 प्रतिशत उछलकर 59,141.16 अंक पर बंद हुआ.

 कुल बाजार पूंजीकरण 3 ट्रिलियन डॉलर

24 मई 2021 को बीएसई एक्सचेंज में लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट पूंजीकरण (capitalisation) 3 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के स्तर पर पहुंच गया.

कोरोना महामारी के बावजूद, बाजार  का कुल M-cap 16 दिसंबर, 2020 को 2.5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के स्तर तक पहुंच गया था. एक्सचेंज ने 28 मई, 2007 को सूचीबद्ध फर्मों का मूल्यांकन 1 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के स्तर पर रेकॉर्ड किया था.

1 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर से 1.5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर तक का सफर 6 जून 2014 को 2,566 दिनों या सिर्फ 7 वर्षों में मार्केट ने पूरा किया था. इस वर्ष बेंचमार्क इंडेक्स अब तक 11,389.83 अंक यानी 23.85 फीसदी चढ़ा है.

Published - September 17, 2021, 05:40 IST