वैश्विक ब्रोकरेज फर्मों को भारती एयरटेल से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदें बनी हुई हैं. दूरसंचार कंपनी को जून तिमाही में 284 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. सालभर पहले की इसी तिमाही में AGR बकाया के चलते कंपनी ने 15,933 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था. 4 अगस्त की सुबह एयरटेल के शेयर 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 577.45 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. वहीं, BSE सेंसेक्स 605 अंक या 1.13 फीसदी की बढ़त के साथ 54,429 पर था.
तिमाही आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 62 प्रतिशत गिरा है. मार्च तिमाही में इसे 759.2 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.
गोल्डमैन सैक्स ने दी ‘बाय’ रेटिंग
गोल्डमैन सैक्स ने 675 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ भारती एयरटेल को ‘बाय’ रेटिंग दी है. UBS, क्रेडिट सुइस, CLSA और सिटी भी कंपनी को लेकर सकारात्मक हैं. उन्होंने क्रमशः 655 रुपये, 750 रुपये, 730 रुपये और 660 रुपये के टार्गेट प्राइस रखे हैं.
गोल्डमैन सैक्स का अनुमान है कि वायरलेस सेगमेंट अगले दो वर्षों में राजस्व और EBITDA में 20 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज करेगा. इनवेस्टमेंट बैंकिंग कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-24 का EBIDTA अनुमान भी दो फीसदी बढ़ाया है. गोल्डमैन सैक्स का मानना है कि वोडाफोन आइडिया की बाजार हिस्सेदारी बढ़ने से अनुमानों पर असर पड़ सकता है.
एयरटेल को पोर्टफोलियो पर भरोसा
जून तिमाही के दौरान एयरटेल का कुल राजस्व साल-दर-साल आधार पर 15.3 प्रतिशत बढ़कर 26,854 करोड़ रुपये हो गया. तिमाही आधार पर यह 4.2 फीसदी ऊपर रहा. मोबाइल का औसत राजस्व प्रति यूजर (ARPU) चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 146 रुपये रहा, जो मार्च तिमाही में 145 रुपये और वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही में में 138 रुपये था.
मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही के परिणामों की घोषणा करते हुए भारती एयरटेल ने कहा कि कोरोना से लगे लॉकडाउन के चलते वायरलेस रेवेन्यू पर असर पड़ा है. इसके बावजूद कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहने से पता चलता है कि एयरटेल का पोर्टफोलियो मजबूत है.
CLSA, क्रेडिट सुइस के अनुमान
CLSA ने भारती एयरटेल के लिए वित्त वर्ष 2023 तक 17 प्रतिशत वार्षिक EBIDTA वृद्धि का अनुमान लगाया है. कैपिटल मार्केट कंपनी का कहना है, ‘हम स्टॉक को 6.5 गुना EV/EBIDTA पर आकर्षक मानते हैं.’
वहीं, क्रेडिट सुइस ने कहा है कि Q1 के परिणाम काफी हद तक अनुमानों के अनुरूप थे. हालांकि, मोबाइल के मामले में प्रदर्शन थोड़ा कमजोर रहा. विदेशी फर्म ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि Q2 में ग्राहकों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा. Jio के किफायदी स्मार्टफोन और 5G रणनीति पर भी नजर रहेगी.’