मोबाइल हैंडसेट और इलेक्ट्रॉनिक्स बेचने वाली कंपनी बिग सी (Big C) ने अगले दो साल में 250 नए आउटलेट खोलने के लिए 125 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बनाई है. कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि उसका फोकस मुख्य रूप से टियर-4 और टियर-5 शहरों पर होगा.
रिटेल चेन ने यह भी बताया कि उसने तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) को अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है. Big C के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर बलू चौधरी ने कहा, ‘तेलुगु राज्यों और तमिलनाडु के 70 हजार से अधिक आबादी वाले शहरों में हमारे स्टोर हैं. हमारे नए 250 आउटलेट उन शहरों में खोले जाएंगे, जहां 30 हजार या अधिक की आबादी है.’
चौधरी ने यह भी बताया कि कंपनी जल्द तमिलनाडु में 10 नए स्टोर खोलेगी. साथ ही कर्नाटक के बाजार में भी अपने लिए जगह बनाने पर जोर देगी.
रिलीज के मुताबिक, Big C वित्त वर्ष 2024 में दो हजार करोड़ रुपये का टर्नओवर लक्ष्य हासिल करने के बाद IPO के जरिए कैपिटल मार्केट को भुनाने की ओर बढ़ सकती है. तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में कंपनी का मार्केट शेयर 30 प्रतिशत है. इसके फिलहाल दो हजार कर्मचारी हैं. यह ऑनलाइन सेल्स भी करती है.
कंपनी चालू वित्त वर्ष तक हजार करोड़ रुपये का टर्नओवर मार्क पार करने की कोशिश में लगी है. इससे वह कोरोना पूर्व स्तर पर वापसी कर पाएगी. अगले वित्त वर्ष के लिए उसने 1,500 करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा है.
Big C ने 2002 में अपना पहला स्टोर विजयवाड़ा में खोला था. तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में अभी इसके 250 स्टोर हैं. नए स्टोर्स से इसकी कुल आउटलेट संख्या 500 पहुंच जाएगी. कंपनी ने कहा है कि वह हर नए स्टोर पर 50 लाख रुपये निवेश करेगी. इनसे आठ से 10 नई नौकरियां पैदा होंगी.
कंपनी जल्द ही मोबाइल हैंडसेट्स के अलावा लैपटॉप की भी बिक्री शुरू कर सकती है. साथ ही वह ऑडियो पोर्टफोलियो में विस्तार करने की भी योजना बना रही है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।