अपसाइड की बात करें तो 18 हजार का आंकड़ा मार्केट में तेजी के लिए ट्रिगर लेवल हो सकता है. इस स्तर से एक स्थायी कदम नवंबर 2021 के दौरान बाजार को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकता है
Trading ideas: मिश्रित वैश्विक संकेतों को देखते हुए बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स बुधवार को हरे रंग में खुलने की संभावना है. इससे पहले, बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी ने मंगलवार को नकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच गिरावट के साथ गिरावट पर रहे थे. इस दौरान 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी इंट्रा डे ट्रेड में इससे नीचे फिसलकर 15,750 के स्तर के करीब बंद होने में कामयाब रहा. फार्मास्युटिकल, रियल्टी और ऑटो शेयरों में गिरावट आई, जबकि धातु और पीएसयू बैंक के शेयर हरे रंग में समाप्त होने में कामयाब रहे. वहीं एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 273.51 अंक या 0.52% गिरकर 52,578.27 के स्तर पर आ गया. निफ्टी 50 इंडेक्स 78 अंक या 0.49% गिरकर 15,746.45 पर बंद हुआ.
एनएसई का इंडिया वीआईएक्स, जो निकट अवधि में बाजार की अस्थिरता की उम्मीद का एक गेज है, 6.28% उछलकर 13.2325 पर पहुंच गया. हालांकि आप बाजार में गिरावट के बीच भी पैसा कमा सकते हैं. आज हम आपको ऐसे 6 स्टॉक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनपर आप दांव लगा सकते हैं.
जेमस्टोन इक्विटी रिसर्च एंड एडवाइजरी के मिलन वैष्णव के मुताबिक
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) खरीदें, स्टॉप लॉस 424 रुपये, टारगेट प्राइस 440 रुपये
ल्यूपिन खरीदें, स्टॉप लॉस 1,090 रुपये, टारगेट प्राइस 1,155 रुपये
अपोलो अस्पताल बेचें, स्टॉप लॉस 4,160 रुपये, टारगेट प्राइस 3,950 रुपये
आनंद राठी शेयर और स्टॉक ब्रोकर्स के मेहुल कोठारी के मुताबिक
एचडीएफसी लाइफ खरीदें, स्टॉप लॉस 660 रुपये, टारगेट प्राइस 684 रुपये
अरबिंदो फार्मा खरीदें, स्टॉप लॉस 880 रुपये, टारगेट प्राइस 935 रुपये
3एम इंडिया खरीदें, स्टॉप लॉस 23,900 रुपये, टारगेट प्राइस 26,900 रुपये
(अस्वीकरण: विशेषज्ञों या ब्रोकरेज द्वारा स्टॉक की सिफारिशें स्वयं की हैं और वेबसाइट या उसके प्रबंधन की नहीं हैं। Money9.com बाजार सहभागियों को सलाह देता है कि कोई भी खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।)