जोमैटो (Zomato) के बाद एक और कंपनी का आईपीओ (IPO) आने वाला है. ब्यूटी प्रोडक्ट्स बेचने वाली कंपनी नायका (Nykaa) ने अपना IPO लॉन्च करने के लिए सेबी में रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) से संबंधित पेपर दाखिल कर दिए हैं. जल्द ही कंपनी अपना IPO लॉन्च करेगी.
DRHP के मुताबिक कंपनी का प्लान नई इक्विटी के जरिए 525 करोड़ रुपये कमाने का है. कंपनी प्रमोटर और इनवेस्टर ऑफर फॉर सेल के जरिए 4.3 करोड़ के शेयर बेचेगी. हालांकि DRHP ने अभी तक यह नहीं बताया है कि IPO कितना बड़ा होगा. कुछ मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कंपनी 4,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है और 35,000 करोड़ से 40,000 करोड़ रुपये के बीच मूल्यांकन की मांग कर रही है.
नायका (Nykaa), FSN ई-कॉमर्स वेंचर लिमिटेड का संचालन करने वाली इकाई ने 16 जुलाई को अपनी स्थिति एक प्राइवेट कंपनी से बदलकर पब्लिक कर दी थी, जिसके बाद नायका (Nykaa) ने अब DRHP दायर किया है.
संजय नायर फैमिली ट्रस्ट ऑफर फॉर सेल के जरिए 48 लाख के शेयर बेचेगा. वहीं बाकी के इन्वेस्टर ने भी अपने शेयरों के एक हिस्से को बेचने का प्रस्ताव रखा हैं. इनमें टीपीजी, लाइट हाउस इंडिया फंड, जेएम फाइनेंशियल, योगेश एजेंसियां, सुनील कांत मुंजाल, हरिंदर पाल सिंह बंगा, नरोत्तम सेखसरिया और माला गांवकर शामिल हैं.
कंपनी की संस्थापक फाल्गुनी नायर और उनके परिवार के पास IPO के बाद भी मल्टी-ब्रांड ब्यूटी और पर्सनल केयर प्लेटफॉर्म में मेजर शेयर की हिस्सेदारी बनी रहेगी. नायका (Nykaa) के ऑफलाइन चैनल में इस साल 31 मार्च तक भारत के 38 शहरों में 73 फिजिकल स्टोर शामिल हैं.
कंपनी का कहना है कि वह नई इक्विटी सेल के जरिए जुटाए गए पैसों को यूज अपनी सहायक कंपनियों, FSN ब्रांड्स और नायका (Nykaa) फैशन के नए रिटेल स्टोरों को बनाने के लिए करना चाहती है. इसी के साथ कंपनी का उद्देश्य नए गोदामों को बनाने, नायका (Nykaa) ई-रिटेल, नायका (Nykaa) फैशन और FSM ब्रांड्स के लिए होने वाले खर्चों के पुनर्भुगतान या पूर्व
भुगतान और कंपनी द्वारा लिए गए कुछ उधार को निपटाने का है. कोटक महिंद्रा कैपिटल, ICICI सिक्योरिटीज, सिटी बैंक, बोफा सिक्योरिटी, मॉर्गन स्टेनली और जेएम फाइनेंशियल को इसके पब्लिक इश्यू को मैनेज करने के लिए नियुक्त किया गया है.
DRPH के मुताबिक फाइनेंशियल ईयर 2021 में Nykaa का राजस्व 24,40.89 करोड़ रुपये था, जो फाइनेंशियल ईयर 2020 से 38.10% ज्यादा बढ़ गया है. फाइनेंशियल ईयर 2021 में कंपनी का पुनर्निर्धारित लाभ 16.34 करोड़ रुपये था, जबकि कंपनी को 2020 में 16.34 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. इसने साल 2021 में 1,614.26 मिलियन रुपये का EBITDA और 6.61% का EBITDA मार्जिन दर्ज किया है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।