Balaji Amines Q1 Results: बालाजी एमाइंस ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का अपना परिणाम जारी कर दिया है. कंपनी का टैक्स के बाद समेकित मुनाफा (PAT) इस दौरान दोगुने से अधिक की वृद्धि के साथ 97.40 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी को एक साल पहले की समान तिमाही में 31.58 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. पिछले छह महीने में यह शेयर S&P BSE Sensex की 5.6 फीसद की वृद्धि के मुकाबले करीब 200 फीसद बढ़ा है.
बालाजी एमाइंस भारत में एलिफैटिक एमाइन का अग्रणी निर्माता है, जो मिथाइल एमाइन, एथिल एमाइन, एमाइन के डेरिवेटिव और विशेष रसायनों के निर्माण में विशेषज्ञता रखता है.
समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की समेकित कुल आय पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 224.19 करोड़ रुपये के मुकाबले 102 फीसद सालाना (YoY) बढ़कर 451.94 करोड़ रुपये रही है. वहीं, एबिटा (ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई) मार्जिन एक साल पहले की तिमाही के 24.31 फीसद से बढ़कर 31.93 फीसद हो गया.
बालाजी एमाइंस का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक सेंसेक्स पर मंगलवार दोपहर 3.22 फीसद या 106.85 रुपये की बढ़त के साथ 3421 रुपये पर ट्रेड करता दिखाई दिया. इसके साथ ही कंपनी का बाजार पूंजीकरण 11,074.66 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी के शेयर ने मंगलवार को कारोबार के दौरान अपने उच्चतम स्तर 3977 रुपये को छुआ.