Asian Paints: क्या ये स्टॉक आपकी जिंदगी में भी भरेगा रिटर्न के रंग?

Asian Paints ने 30 जून, 2021 को खत्म तिमाही में कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट में दो गुने से ज्यादा का इजाफा दर्ज किया है और ये 574.30 करोड़ हो गया है.

paint industry to get benefitted from economic recovery, should you invest in it?

Asian Paints: ब्रोकरेज फर्मों ने एशियन पेंट्स पर अपना मिलाजुला रुख बरकरार रखा है. इस दिग्गज पेंट कंपनी ने मंगलवार को ऑपरेशंस से मिले तगड़े रेवेन्यू के चलते 30 जून, 2021 को खत्म हुई पहली तिमाही में अपने कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट में दो गुने से ज्यादा का इजाफा दर्ज किया है और ये 574.30 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 219.61 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.

Q1FY20 की तुलना में Q1FY22 में कंपनी की कंसॉलिडेटेड सेल्स 91.11% बढ़कर 5,585.36 करोड़ रुपये हो गई. पेंट सेगमेंट की बिक्री 90.37 फीसदी बढ़कर 5,464.66 करोड़ रुपये (कुल बिक्री का 97.82 फीसदी) हो गई है. वहीं, होम इम्प्रूवमेंट सेगमेंट की बिक्री 133.25 फीसदी बढ़कर 121.50 करोड़ रुपये हो गई.

साल-दर-साल के आधार पर, कंपनी के शेयरों में अब तक 14% से अधिक की बढ़ोतरी हुई है, जबकि इसी दौरान बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स 9% बढ़ा है.

अब आगे क्या होगा?

शेयरखान (Sharekhan) ने एशियन पेंट्स (Asian Paints) को 3,550 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ ‘बाय’ (Buy) रेटिंग दी है.

ब्रोकिंग हाउस ने कहा है, “इनपुट कीमतों में धीरे-धीरे नरमी, कीमतों में 3-4% का इजाफा, बेहतर प्रोडक्ट मिक्स और आपूर्ति क्षमता से ग्रॉस मार्जिन पर आने वाले दबाव को कम करने में मदद मिलेगी. कुल मिलाकर, हम उम्मीद करते हैं कि एशियन पेंट्स का रेवेन्यू हाल के दिनों से लेकर थोड़े दूर के समय तक दोहरे अंकों में बढ़ेगा, जबकि कुल ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन (consolidated operating profit margin) वित्त वर्ष 2022 में 21% रहने की उम्मीद है.

इसके अलावा, कंपनी के प्रबंधन को उम्मीद है कि डेकोरेटिव पेंट्स (decorative paints) में ग्रोथ कुछ समय के लिए दहाई अंक में बनी रहेगी.

इसकी कई वजह हैं

1) टियर -3(Tier-3) और टियर -4(Tier-4) बाजारों में उपभोक्ता ब्रांडेड उत्पादों की ओर बढ़ रहे हैं और डिस्टेंपर्स से इमल्शन में अपग्रेड कर रहे हैं.

2) प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में विस्तार की वजह से शहरी उपभोक्ता को अपने घरों को बेहतर बनाने के ढेर सारे विकल्प मिल रहे हैं.

3) निर्माण की बहुत बढ़िया गुणवत्ता ना होने की वजह से वाटरप्रूफिंग(waterproofing) और अंडरकोट्स(undercoats) के व्यवसाय में मजबूती आ रही है. साथ ही तेजी से पसंद किया जाने वाला होम मेकओवर का कॉन्सेप्ट व्यवसाय में बढ़ोत्तरी का कारण है.

इसके अलावा, आने वाली तिमाहियों में औद्योगिक(industrial) और ऑटोमोटिव(automotive) पेंट की मांग में मजबूत सुधार की उम्मीद है.

दूसरी ओर, यस सिक्योरिटीज ने कहा कि स्टॉक ने एक मजबूत आउटपरफॉर्मेंस किया है और अब ये वित्त वर्ष 2023 की अर्निंग्स के 68 गुने और वित्त वर्ष 2024 के 59 गुने के ऑल-टाइम हाई वैल्यूएशन मल्टीपल पर ट्रेड कर रहा है.

निकट समय में मजबूत मांग दिख रही है और प्राइसिंग एक्शन्स जो मार्जिन रिकवरी दे रहे हैं, इनसे प्रीमियम वैल्यूएशन(premium valuations) को बनाए रखने में मदद मिल सकती है. और फिलहाल यहां अचानक से आने वाले किसी बदलाव की उम्मीद कम है.

ब्रोकरेज ने कहा है, “अभी तक दिख रही तस्वीर तो ठीक लग रही है पर डाइवर्सिफिकेशन(diversification) की वजह से होने वाले मटिरियल इंफ्लेशन(material inflation) और मार्जिन डाइल्यूशन(margin dilution) का जोखिम खड़ा हो सकता है. सीमित इनसाइट की वजह से हम मौजूदा स्तरों पर आक्रामक खरीदारी की सलाह नहीं देते हैं, ”

Published - July 21, 2021, 06:31 IST