Ashok Leyland: हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड ने शुक्रवार को कहा कि 31 मार्च 2021 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के दौरान उसका मुनाफा (टैक्स के बाद – PAT) छह गुना से अधिक बढ़कर 377 करोड़ रुपये हो गया. वाणिज्यिक वाहन क्षेत्र की प्रमुक कंपनी 2019-20 की जनवरी-मार्च तिमाही में 58 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था. मुनाफा 6 गुना बढ़ने से कंपनी के शेयरों में कारोबार के शुरुआत में 9 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला.
फिलहाल अशोक लेलैंड का शेयर 4.44 फीसदी यानी 5.25 अंकों की मजबूती के साथ 123.45 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
आय में बढ़त
अशोक लेलैंड ने गुरुवार देर रात एक बयान में कहा कि पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के दौरान समेकित आय 8,142 करोड़ रुपये रही, जबकि इससे एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 5,088 करोड़ रुपये था.
कंपनी के बोर्ड ने 0.60 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतिम डिविडेंड का ऐलान किया है. वहीं, कंपनी 8 सितंबर 2021 को एन्युअल जनरल मीटिंग (AGM) का ऐलान का किया है.
साल 2021 में अब तक अशोक लेलैंड के शेयर 35 फीसदी तक चढ़ गए हैं. वहीं, पिछले एक साल में इनमें 140 फीसदी का उछाल देखने को मिला है.
ESG पर फोकस
अशोक लेलैंड ने एक अलग विज्ञप्ति में शुक्रवार को कहा कि उसने अपने स्थिरता एजेंडे के लिए एक पर्यावरण, सामाजिक और प्रशासनिक (ईएसजी) समिति का गठन किया है, जिसकी अध्यक्षता एक स्वतंत्र निदेशक एन वी बालाचंदर करेंगे.
Published - June 25, 2021, 01:15 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।