जल्द ही दिल्ली में मैक्स का एक और हॉस्पिटल शुरू हो जाएगा जिसके बाद एशिया का सबसे बड़ा मेडिकल कॉम्प्लेक्स दिल्ली में बन जाएगा. साढ़े तीन एकड़ जमीन पर बनने वाले इस हॉस्पिटल में 500 बेड होंगे जिनमें से 250 बेड पर मरीजों का इलाज आने वाले 2024 से शुरू होने की उम्मीद है. मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट (Max Healthcare Institute) ने शुक्रवार को कहा है कि उसने दिल्ली के साकेत में 3.5 एकड़ के एक प्राइम लैंड पर 500 बेड का हॉस्पिटल डिवेलप करने और मेडिकल सर्विसेज मुहैया कराने के एक्सक्लूसिव राइट्स हासिल किए हैं.
मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट (Max Healthcare Institute) ने कहा है कि उसने अपनी इकाई एल्प्स हॉस्पिटल लिमिटेड (Alps Hospital Ltd.) के जरिए ये राइट्स हासिल किए हैं. कंपनी की सब्सिडियरी एल्प्स हॉस्पिटल लिमिटेड ((Alps Hospital Ltd.)) ने ET Planners Pvt Ltd (ETPPL) में 60.11 करोड़ रुपये में 100 फीसदी स्टेक खरीद लिया है. मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट (Max Healthcare Institute) ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी है.
शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर मैक्स हेल्थकेयर के शेयर 0.60% चढ़कर 334.90 रुपये पर बंद हुए हैं.
27 अगस्त यानी शुक्रवार को मैक्स हेल्थ केयर इंस्टीट्यूट लिमिटेड (MHIL) ने जमीन अधिग्रहण होने की जानकारी दी है. यह जमीन साकेत स्थित मैक्स के सुपर स्पेशलिटी और स्मार्ट सुपर स्पेशलिटी दोनों हॉस्पिटल के बीचो बीच है. खाली पड़ी इस जमीन को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही थी, लेकिन अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एल्पस हॉस्पिटल लिमिटेड (ALPS) के जरिए मैक्स ने 60.11 करोड़ रुपये में सौदा किया.
नया हॉस्पिटल शुरू होने के बाद साकेत क्षेत्र में मैक्स के तीन बड़े हॉस्पिटल 23 एकड़ में होंगे. एल्पस ने ईटी प्लानर्स प्राइवेट लिमिटेड (ETPPL) में 100 फीसदी हिस्सेदारी की है. कंपनी का कहना है कि इस हॉस्पिटल को दो चरणों में शुरू किया जाएगा. पहले चरण के तहत 250 बेड की सेवा सबसे पहले शुरू होगी. दोनों चरण शुरू होने के साथ ही यहां 2300 बेड का बड़ा हब खड़ा होगा. इससे मेडिकल फील्ड में करीब 2500 लोगों को रोजगार मिलेगा. साथ ही ईडब्ल्यूएस कोटा के तहत साल में करीब 80 हजार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे परिवारों को निशुल्क इलाज मिल सकेगा.
मैक्स हेल्थ केयर इंस्टीट्यूट लिमिटेड (Max Healthcare Institute) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अभय सोई ने कहा, “इस सौदे के बाद दिल्ली में एशिया का सबसे बड़ा हेल्थकेयर कॉम्प्लेक्स तैयार होगा. यह घरेलू और विदेशों से आने वाले मरीजों को न सिर्फ बेहतर उपचार मिलेगा, बल्कि चिकित्सीय अनुसंधान को भी बढ़ावा मिलेगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।